logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Explicandum
व्याख्येय, विवार्य वह संप्रत्यय जिसका और अधिक स्पष्ट संप्रत्यय में विश्लेषण करना हो।

Explicative Definition
व्याख्यात्मक परिभाषा वह परिभाषा जो किसी संप्रत्यय का विश्लेषण करे अथवा व्याख्या प्रस्तुत करे।

Explicative Proposition
व्याख्यात्मक प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति जिसमें विधेय उद्देश्य-पद की व्याख्या प्रस्तुत करता है।

Explicit Definition
सुस्पष्ट परिभाषा वह परिभाषा जो परिभाष्य पद का पर्याय अर्थात् समतुल्य शब्द बताती है।

Exponible
व्याख्यापेक्षी तर्कशास्त्र में, ऐसी प्रतिज्ञप्ति के लिए प्रयुक्त विशेषण जिसके अर्थ को स्पष्ट करने के लिए व्याख्या अपेक्षित हो।

Exportation
निर्यातन प्रतिज्ञप्ति कलन के वैध अनुमान का वह रूप जिसमें (अ ब) ⊃ स से निष्कर्ष (अ ⊃ ब ⊃ स) प्राप्त होता है।

Exposition
विवरण किसी कथन के निहितार्थ को अनावृत करना। विशेषतः मध्युगीन तर्कशास्त्र में, किसी आलंकारिक कथन का तार्किक रूप में विश्लेषण करना।

Expository Syllogism
व्यष्टिहेतुक न्यायवाक्य वह न्यायवाक्य जिसमें दो पदों का एक एकवाचक पद द्वारा व्यक्त किसी तीसरी वस्तु से समानतः संबंधित होने के आधार पर निष्कर्ष में संबंध स्थापित किया जाता है। जैसे : जॉन कायर है जॉन एक सैनिक है ∴ कुछ सैनिक कायर होते हैं।

Expression
व्यंजक प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र में, प्रतीकों की सीमित अभिव्यक्ति, जैसे : प ⊃ फ।

Expressionism
अभिव्यंजनावाद वह सिद्धांत कि कला का उद्देश्य बाह्य जगत् के विषय में किसी तथ्य का वर्णन करना नहीं बल्कि कलाकार की भावनाओं, अनुभूतियों तथा अभिवृत्तियों को अभिव्यक्त करना मात्र है।


logo