यूनोमियसवाद
ईसाई धर्म में, एक रोमन कैथोलिक पादरी यूनोमियस के नाम से प्रचलित चौथी शताब्दी (ईसवी) का वह सिद्धांत कि ईश्वर के द्वारा रचित होने से ईश्वरपुत्र (ईसा) ईश्वर के सदृश नहीं हो सकता।
Event
घटना
सामान्य रूप से, दिक्काल के एक सीमित अंश के अन्दर होने वाला कोई भी परिवर्तन। विशेषतः ह्वाइटहेड (whitehead) के दर्शन में, 'अंत्य वस्तुओं' (actual entities) की एक संबद्ध श्रृंखला। जैसे : एक अणु का कुछ क्षणों तक अविच्छिन्न अस्तित्व।
Event Particle
घटना-कण
ह्वाइटहेड के दर्शन में, घटना का वह रूप जिसमें उसके आयामों को कल्पना में घटाकार अल्पतम कर दिया गया हो।
Evil
अशुभ, मंगल, अनिष्ट, अशिव
जीवन के आदर्शो के विरूद्ध वे विचार भावना अथवा कार्य जो व्यक्ति अथवा समाज के लिए भौतिक, नैतिक और आध्यात्मिक दृष्टियों से अकल्याणकारी हैं।
Evolution
विकास
वस्तुओं के सरल से जटिल, समांग से विषमांग तथा कम विशिष्टीकृत से अधिक विशिष्टीकृत होने की क्रमिक प्रक्रिया। विशेषतः जीवविज्ञान के प्रभाव द्वारा परिवर्तनों के समायोजन के फलस्वरूप आनुवंशिकता के कारण भावी पीढ़ियों में लक्षणों के संघटित एवं संचित होने से नवीन जातियों के उत्पन्न होने की प्रक्रिया।
Evolutionary Ethics
विकासवादी नीतिशास्त्र
डार्विन के विकासवादी सिद्धांत पर आधारित स्पेन्सर का विकासवादी सिद्धांत, जिसमें नैतिक बोध इत्यादि के विकास पर विशेषतः विचार किया जाता है तथा नैतिक मानक के निरूपण में अनुकूलन में सहायक होना, जीवनोपयोगी होना इत्यादि बातों को विशेष रूप से ध्यान में रखा जाता है।
Exceptive Proposition
अपवादी प्रतिज्ञप्ति, विस्मयादिबोधक प्रतिज्ञप्ति
वह प्रतिज्ञप्ति जिसमें कोई अपवाद बताया गया हो। जैसे : 'व्यापारियों' को छोड़कर सभी आजकल दुःखी हैं।
Exclamatory Proposition
उद्गारी प्रतिज्ञप्ति
जॉनसन के अनुसार, प्रतिज्ञप्ति का वह आदिम रूप जिसमें एक ही शब्द का विस्मयादि बोधक रूप में उच्चारण करके उससे एक पूरी प्रतिज्ञप्ति का काम लिया जाता है। जैसे : 'कुत्ता।' (अर्थात् 'यह कुत्ता है' या 'कुत्ता आ रहा है।')
Excludent
व्यावर्त्य
डिमॉर्गन के तर्कशास्त्र में, वह विधेय जिसका किसी के लिए भी प्रयोग न किया जा सके।
Exclusive Egoism
व्यावर्तक अंहवाद
वह मत कि जो वस्तु एक व्यक्ति के लिए शुभ हो, वह दूसरे व्यक्ति के लिए शुभ नहीं हो सकती और इसलिए किसी अन्य व्यक्ति के शुभ का अपने शुभ से तादत्म्य नहीं हो सकता।