पौधों के तनों की मज्जा नाल में भर जाने वाले पंक के कठोरीकरण से बने साँचे। कर्बनी युग के कैलामाइटीज़ सरीखे पौधों के तनों के ये संच बहुतायत से पाए जाते हैं।
Pithyocladus
पिट्योक्लैडस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। ये पत्रल शाखाएँ ट्राइएसिक युग में उत्पन्न हुई और तृतीयक युग तक चली आईं। इनमें सुई जैसी पत्तियाँ होती हैं।
Pityophyllum
पिट्योफिलम
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। ट्राइएसिक से तृतीयक युग तक की ये पत्तियाँ चीड़ कुल के लक्षणों वाली होती हैं।
Pityospermum
पिट्योस्पर्मम
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। ट्राइएसिक से तृतीयक युग तक के ये बीज चीड़ कुल के जैसे हैं।
Pityosporites
पिट्योस्पोराइटीज़
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। ट्राइएसिक से तृतीयक युग के ये पराग चीड़ कुल के जैसे हैं।
Pityostrobus
पिट्योस्ट्रोबस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। क्रिटेशस युग के इन बीजधारी शंकुओं के सहपत्र-शल्क संमिश्र सर्पिलतः विन्यस्त होते हैं।
Pityoxylon
पिट्यॉक्सिलॉन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ का एक अनंतिम वंश। कार्बनी से तृतीयक युग तक के ये काष्ठ चीड़ कुल के जैसे हैं।
Plani
समतल-
(शब्द संयुतियों में) समतल; जैसे समतल टैजिलमी।
Plastic embedding method
प्लास्टिक अंतःस्थापन विधि
अपारदर्शी अश्मीभूतावशेषों को अध्ययन-योग्य बनाने की एक विधि, जिसमें नमूने को प्लास्टिक में अन्तःस्थापित करके कठोर किया जाता है तथा बाद में उसके सेक्शन काटे जाते हैं।