logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Ethical Relativism
नीतिपरक सापेक्षवाद वह नैतिक सिद्धांत जो उचित-अनुचित, शुभ-अशुभ के मानदण्ड को देश-काल और परिस्थिति सापेक्ष मानता है।

Ethical Relativity
नीतिपरक सापेक्षता देखिए `ethical relativism`।

Ethical Scepticism
नीतिपरक संशयवाद, नीतिपरक संदेहवाद वह मत जो शाश्वत नैतिक मूल्यों के अस्तित्व में संदेह प्रकट करता है।

Ethical Sense
नैतिक बोध उचितानुचित का सही बोध।

Ethical Viewpoint
नैतिक दृष्टिकोण नैतिक एवं अनैतिक, उचित एवं अनुचित तथा शुभ एवं अशुभ इत्यादि नीतिशास्त्रीय शब्दों के अर्थ का विश्लेषण करने वाला दृष्टिकोण। यह आचारिक दृष्टिकोण (moral viewpoint) से भिन्न है जो इन शब्दों के व्यावहारिक पक्ष से संबंधित होता है।

Ethics
नीतिशास्त्र नीतिशास्त्र की वह शाखा जो नैतिक निर्णयों के संदर्भ में संकल्प-उत्तरदायित्व, शुभ-अशुभ, कर्तव्य-अकर्तव्य इत्यादि प्रत्ययों का विश्लेषण करती है।

Ethology
चरित्रविज्ञान, आचारविज्ञान चरित्र-निर्माण की प्रविधि का अध्ययन करने वाला शास्त्र।

Etiquette
शिष्टाचार आचरण की परंपरा द्वारा स्थापित नियमों एवम् मूल्यों का समुच्चय।

Eudaemonism
आत्मपूर्णतावाद एरिस्टॉटल के नीतिशास्त्र का वह सिद्धांत, जिसके अनुसार मनुष्य के आचारण का परम उद्देश्य ऐंद्रिक सुख की प्राप्ति न होकर लोक-कल्याण है, जो तर्कबुद्धि के अनुशासन में रहते हुए सभी मनुष्यों की शक्तियों के पूर्ण विकास से अर्जित होता है। प्रायः यह आत्मपूर्णतावाद का पर्यायवाची शब्द माना जाता है किन्तु दोनों के बीच सूक्ष्म भेद यह है कि जहाँ आत्मपूर्णतावाद केवल व्यक्ति की पूर्णता में विश्वास करता है वहाँ लोक-कल्याणवाद सभी मनुष्यों की पूर्णता को अपना लक्ष्य निर्धारित करता है।

Euhemerism
यूहीमरसवाद वह सिद्धांत कि पौराणिक कथाएँ सच्ची ऐतिहासिक घटनाओं के विकृत रूप हैं। यूहीमरस (300 ई.पू.), जिसके नाम से यह सिद्धांत प्रचलित है, देवताओं को मूलतः इतिहास के वीर पुरुष मानता था।


logo