logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Essence
तत्त्व, सार वस्तु का वह रूप जो स्थायी है, आगंतुक नहीं; वस्तु का स्वरूप; वह जिसके होने से वस्तु वह है जो वह है।

Essenism
एसीनवाद दूसरी शताब्दी ई.पू. से दूसरी शताब्दी ईसवी तक की अवधि में फिलिस्तीन में कठोर त्याग और तपस्या का आचरण करने वाले यहूदियों के एक संप्रदाय की विचारधारा।

Essential Attribute
तात्त्विक गुण किसी वस्तु के सामान्य एवं अनिवार्य गुणों को उसका तात्त्विक गुण कहा जाता है।

Essential Co-Ordination Theory
तात्त्विक समन्वयवाद दार्शनिक एविनेरियस (Avenarius) के द्वारा अंतःक्षेपण - सिद्धांत (प्रतिनिधानात्मक प्रत्यक्ष-सिद्धांत) के विरोध में प्रस्तुत यह सिद्धांत कि विषय और विषयी (ज्ञेय वस्तु और ज्ञाता) के मध्य तात्त्विक समन्वय अथवा सामंजस्य होता है।

Essentialism
तत्त्ववाद तत्त्वमीमांसा में, वह सिद्धांत जो (व्यष्टिगत) अस्तित्व की अपेक्षा (सामान्य) तत्त्त्वों पर अधिक बल देता है। जैसे : प्लेटो का प्रत्यय-सिद्धांत।

Established Generalization
सिद्ध सामान्यीकरण वह सामान्यीकरण जो किसी उच्चतर नियम से व्युत्पन्न निगमन के द्वारा प्रमाणित हो गया हो।

Esthesis
भाव-तन्मात्र शुद्ध अनुभूति जिसमें संप्रत्यय और व्याख्या का कोई अंश न हो।

Eternalism
शाश्वतवाद वह सिद्धांत कि जगत् का अस्तित्व हमेशा से रहा है और सदैव बना रहेगा अर्थात् जगत् शाश्वत है।

Eternal Object
शाश्वत वस्तु, नित्यवस्तु ह्वाइटहेड (Whitehead) के दर्शन में, प्लेटो के 'प्रत्यय' और अरस्तू के 'आकार' का समानार्थक।

Ethical Absolutism
नितिपरक निरपेक्षवाद नैतिक मानकों या मूल्यों को निरपेक्ष, वस्तुनिष्ठ तथा शाश्वत मानने वाला सिद्धांत।


logo