समप्रसंभाव्यतावाद
वह सिद्धांत कि यदि एक नैतिक समस्या ऐसी है जिसका निश्चयात्मक समाधान असंभव हो, तो उसके हल के लिए समान रूप से युक्तियुक्त लगने वाली कार्य-प्रणालियों में से किसी का भी अनुसरण किया जा सकता है।
Equiveridic
समसत्य
प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र में, दो प्रतिज्ञप्तिक सूत्र उस समय 'समसत्य' कहे जाते हैं जब चरों के स्थान पर प्रतिज्ञप्तियों को प्रतिस्थापित करने पर उन दोनों का सत्यता-मूल्य समान होता है।
Equivocal
अनेकार्थक
एक से अधिक अर्थ रखने वाला (शब्द या पद) जैसे 'हरि'।
Eristic
जल्प, विवाद कला
वाद-विवाद में विपक्षी को पराजित करने के लिए दूषित युक्तियों का प्रयोग करने की कला।
Erlebnis
स्वानुभूति
मन को होने वाला स्वयं अपनी ही क्रियाओं का अनुभव, जिसमें विषय-विषयी का तादात्म्य रहता है।
Erotema
प्रश्न रूप आधारिका
अरस्तू के तर्कशास्त्र में, प्रश्नात्मक रूप में कथित आधारवाक्य।
Escaping Between The Horns Of Dilemma
उभयतः पाश-विनिर्मुक्ति, पाशांतरानिर्गमन
उभयतः पाश के खंडन का एक तरीका जिसमें यह दिखाया जाता है कि पक्ष-आधारवाक्य में बताए हुए विकल्प परस्पर व्यावर्तक और निःशेषकारी नहीं हैं, अर्थात् उनके अलावा एक तीसरा विकल्प भी है जिनका विचार उभयतः पाश का प्रयोग करने वाले ने नहीं किया है।
उदाहरणार्थ : Counter-Dilemma के अन्तर्गत दिए हुए उभयतः पाश का खंडन इस तरीके से यह बता कर किया जा सकता है कि मैं न सच्ची बात कहूँगा और न गलत बात, बल्कि चुप रहूँगा और इसलिए मैं मनुष्य और देवता दोनों की घृणा का पात्र बनने से बच जाऊँगा। देखिए (counter dilemma)।
Eschatology
मरणोत्तर-विद्या, परलोकविद्या, अंतविद्या
रूढ़िवादी ईश्वरमीमांसा (dogmatic theology) का वह भाग जो स्वर्ग, नरक इत्यादि मरणोत्तर बातों का विवेचन करता है।
Esoteric
गुह्य, अंतरंग, गूढ़, रहस्यमय
विशेष-दीक्षाप्राप्त या विशेषाधिकारी वर्ग से संबंधित अथवा उसके लिए उपयोगी; (और इसलिए) जो सामान्य जनों के लिए अगम्य हो।
Esse Est Percipi
दृश्यते इति वर्तते (सत्ता दृस्यता है)
बर्कले (Berkeley) की प्रसिद्ध उक्ति जो सत्ता और प्रत्यक्ष का अभेद बताती है अर्थात् किसी वस्तु की सत्ता उसके प्रत्यक्षीकृत होने में ही निहित होती है।