विलायक विमोमन: विलायक द्वारा तेलों से मोम को पृथक करने का प्रक्रम जिसमें विलायक और मोम युक्त तेल के मिश्रण को प्रशीतित करते हैं। अवक्षेपित हो जाने पर मोम को निस्यंदन या अपकेंद्रण द्वारा पृथक किया जाता है।
Solvent extraction
विलायक निष्कर्षण: वर्णात्मक विलायक क्रिया द्वारा भिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थों को पृथक करने का प्रक्रम। इस उद्देश्य के लिए प्रयोग किए जाने वाले कुछ विलायक इस प्रकार हैं--फरफ्यूरल, फीनॉल, क्लोरेक्स, द्रव सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोबेन्जीन।
Solvent naphtha
विलायक नैफ्था (पेट्रोलियम नैफ्था): सीमित क्वथन परास का परिष्कृत नैफ्था जो विलायक की भांति प्रयुक्त होता है।: देखिए-petroleum naphtha भी
Solvent refined
विलायक परिष्करण: देखिए-solvent extraction
Solvent refining
विलायक परिष्कृत: देखिए-solvent extraction
Sour (sour crude)
आम्ल: गंधक यौगिक युक्त गैस, गैसोलीन नैफ्था और अपरिष्कृत तेल। इनकी अम्लीयता की पुष्टि डाक्टर परीक्षण द्वारा की जाती है।
Sour crude
आम्ल अपरिष्कृत: देखिए--sour
Sovafining
सोवा/परिष्करण: एक विशेष प्रकार का हाइड्रोजनी परिष्करण प्रक्रम।
Sovaforming
सोवासंभवन: एक बहु-रिऐक्टर, स्थिर-तल पुनःसंभावन प्रक्रम, जिसमें प्लैटिनम उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है।