logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gonad
जनद
अंडाशय या वृषण अथवा भ्रूणीय आद्यांग, जो जनन कोशिकाओं को चारों ओर से घेरे हुए अंतरंग मध्य जनस्तरीय कोशिकाओं से बने होते हैं।

Gonadotropic (gonadatrophic)
जनदप्रभावी, जननग्रंथि प्रेरक
जननग्रंथियों (जनदों या गोनडों) के कार्यं को प्रभावित या उद्दीपित करने वाला (पदार्थ)। उदा. स्तनी अपरा द्वारा स्रावित हॉर्मोन, पीयूष की अग्रपालि से निकलने वाला हॉर्मोन आदि ।

Gonapophysis
युग्मनप्रवर्ध
जनन पादों के कक्ष पादांशों के मध्यवर्ती समीपस्थ प्रवर्ध, जो थाईसैनूरा गण के कुछ नरों में पाए जाते हैं। इनसे अंडनिक्षेपक के पहले और दूसरे प्रकठक का निर्माण होता है।

Gonopore
जननरंध्र
नर कीट में माध्यक स्खलनीय वाहिनी का बाह्य रंध्र, जो सामान्यतः अंतःशिश्न में या युग्मित निर्गम वाहिनियों के एक रंध्र में छिपा रहता है। मादा कीट में पार्श्वीय अंडवाहिनियों के युग्मित आद्य रंध्रों में से एक रंध्र या युक्त अंडवाहिनी का सामान्य रंध्र।

Gonostylus
जननकंटिका
नवें खंड की वे कंटिकाएं जो यदि उपस्थित हों तो रुपांतरित होकर आलिंगक अंग (हारपेगोन) बनाती हैं।

Gonozooid
जननजीवक
हाइड्रोजोअन निवह (कॉलोनी) का एक लैंगिक व्यष्टि या जनन जीवक, जिसमें जनद होते हैं।

Graafian follicle
ग्राफी पुटक
स्तनियों के अंडाशय में तरलयुक्त गोलाकार गुहा या पुटक, जिसमें अंडक( ऊसाइट) या अंडाणु बढ़ते हैं।

Grain mite
धान्य चिंचड़ी
चिंचडियों (बरुथियों) की वे जातियों जो भंडार-गृहों में रखे धान्यों को ग्रस्त, करती हैं। उदाहरण-टाइरोफेगस प्यूटीसेन्टी, एकैरोप्सिम व एकेरोहेन्सी की कुछ जातियां।

Grain mouth
धान्य शलभ
एक छोटा-शलभ, जिसके डिंभक अनाज पर अशन करते हैं। उदाहरण-ऐंग्वुईमॉइस अनाज शलभ साइटोट्रोग सीरियेलेला।

Granulocyte
कणिकाणु
वे श्वेत रुथिर कोशिकाएं जिनमें कणिकामय या दानेदार कोशिकाद्रव्य और बहुपालियुक्त केंद्रक होता है। ये तीन प्रकार की होती हैः 1.क्षारकरागी, 2. इओसिननरागी और 3. उभयरागी।


logo