logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Key Invert
की इन्वर्ट
प्रकाश के घनत्व को कम अथवा ज्यादा करने की प्रक्रिया। इससे स्रोत की धृवता परिवर्तित हो जाती है। यह प्रक्रिया चित्र के सबसे अंधेरे भाग से प्रारंभ होती है।

Key Light
मुख्य प्रकाश
प्रकाशकीय त्रिकोण में मुख्य अभिलक्ष्य को प्रदीप्त करने वाला प्रकाश।

Key Number
बोधक संख्या, संकेत संख्या, आधार संख्या
वह संख्या जो फिल्म निर्माण के दौरान नेगेटिव के बाहरी सिरे पर डाली जाती है। यह संख्या नेगेटिव के एक फीट लंबाई की आधार होती है। जब फोटोग्राफिक विधि द्वारा इससे पॉजिटिव प्रिंट तैयार किया जाता है तो यह प्रिंट के बाहरी किनारे पर छपी होती है। इसे संकेत संख्या या फुटेज संख्या भी कहा जाता है।

Keys
कीज़, मुलस्वर
आत्यंतिकों (एक्सट्रीम्स) से समान।

Kicker Light
पदाघाती प्रकाश
पीछे की लाइट की प्रकार जो अध: कोँ से वस्तु को मनोरम या आकर्षक बनाती है। पदाघाती प्रकाष विषय या वस्तु को दीप्तिमान प्रभाव प्रदान करता है।

Kill
काटना
प्रकाश, ध्वनि तथा वीडियो फीड को बंद करके एक पॉक्ति या दृश्य के किसी भाग को काच देना अथवा हटा देना।

Label
लेबल
वस्तुओं के अंकित नाम जो फोटोग्राफिक छवि पर अध्यारोपित होते हैं।

Lamp Shade
प्रकाश विसारक
एक लैम्प के ऊपर स्थित-प्रकाश विसारक। प्रकाश विसारक का ढाँचा धातु से बना होता है, इस पर रेशम, रेयान, पालिएस्टर आदि का झीना परदा या बोर्ड लगा होता है। विसारक का आकार-बेलनाकार सेलेंडर जैसे अंडाकार या घंटी जैसा होता है। यह प्रकाश के विसरण के लिए चमक को कम करने के लिए या उसे दिशा देने के लिए लगाया जाता है। धातु के प्रकाश विसारक भी होते है।

Landing
चौकी
सीढियों की दो कतारों के बीच का समतल मंच।

Lantern
प्रदीप, लैटर्न
गुंबद, छतरी, बुर्ज या छत के एकदम ऊपर बनी एक छोटी संरचना जिससे संरचना के भाग में प्राकृतिक प्रकाश आता है। इसका प्रयोग प्राय: सजावट और प्रकाश व्यवस्था के लिए किया जाता है।


logo