logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Irons
छड़ें
लोहे या धातु की लंबी लड़ें।

Isometric Projection
समसितीय प्रक्षेप
किसी वस्तु का त्रिविमीय योजनाबद्ध प्रक्षेप।

Jog
जॉग
फुटेज से होकर आगे या पीछे बेहद धीरे घूमना। वी.टी.आर. पर यह आगे-पीछे घूमने के बाद चित्रों के विस्तृत निरीक्षण के लिए सामान्य रूप से उपयोग किया जाता है।

Joint Photographic Expert Group (Jpeg)
जॉइंट फोटोग्राफी एक्सपर्ट ग्रुप(जे.ई.पी.जी.)
स्थिर चित्रों के डॉटा संपीडन का एक मानक है(इंट्राफील्ड या अंतरा क्षेत्र)।

Jump Cut
1. आकस्मिक कट 2. आकस्मिक संपादन
1. दो कैमरा शॉटों के मध्य अस्वाभाविक अथवा कर्णकटु संक्रमण। 2. ऐसा संपादन जिससे चलचित्रों की भौतिक निरंतरता बाधित होती हो।

Kalasha
कलश
पानी रखने का घड़े के आकार का बर्तन।

Keel Arch
अर्थवृत्त मेहराब
अर्थवित्ताकार मेहराब जो में गुंबद के शीर्ष की तरह उठी हुई हो।

Key
कुंजी, की
ऐसा सिगनल जो अन्य वीडियो सिगनल डालने के लिए वीडियो पिक्चि में एक स्थान बना सके।

Key Drawing
मुख्य ड्रॉइंग
अंतिम चित्र (अक्सट्रीम्म) की तरह।

Keying
कुंजीयन, कीइंग
एक चित्र (या क्लिप) के एक क्षेत्र का दूसरे पर चुने गए रूप से छा जाने की प्रक्रिया।


logo