logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Intensity
तीव्रता
तीव्र होने का भाव।

Interlaced Scanning
इंटरलेस्ड स्कैनिंग
ऐसी विधि जिसके द्वारा एक प्रतिबिंब को पहले विषम संख्या वाली रेखाओं के साथ और फिर सम संखया वाली रेशाओं के साथ क्रमवीक्षण (स्कैन) किया जाता है। इस विधि से प्रतिबिंब का हिलना न्यूनतम हो जाता है।

Interline Transfer
अंतर्रेखा स्थानांतरण
एक सी.सी.डी चिप जिसमें संग्राहक खंड कतार में युक्ति के अग्रमुख पर दिखाई देते हैं। यह संग्राहक इलेकट्रॉनिक शटर के बिना चिप के संचालन में सहायता करता हैं।

Interline Transfer Ccd (Ilt-Ccd)
इंटरलाइलन ट्रांसफर सीसीडी (आई.एल.टी-सी.सी.डी.)
यह वह प्रक्रिया है जिसमें तीन ट्यूब जिनहें हम याजर्ड कपल डिवाइस कहते हैं, उनमें से फोटो समृह एक-एक करके आगे के सकिर्ट में प्रवाहित होता है। इस प्रक्रिया को अंत : रेखा स्थानांतरण के नाम से जाना जाता है।

Intermittent Movement
सविराम गति
फिल्म की बाधित गति जिसके द्वारा फिल्म को कैमरा, प्रोजेक्टर व चलचित्र मशीन में प्रति फ्रेम आगे-पीछे करके देखा जा सके। एक सेकंड में फिल्म के 24 फ्रेम फ्रोजेक्टर पर चलते है।

Internal Optical System
आंतरि प्रकाशीय प्रणाली
कैमरे का यह हिस्सा कैमरे के लेन्स से प्रकाश ग्रहण करता है, इसे लाल, हरे और नीले रंग-घटकों में विभाजित करता है तथा लाल, हरे और नीले बिम्ब त्तवों को तीन पृथक बिम्ब संवेदनशील युक्तियों तक पहुंचाता है।

Inter Negative
इंटर नेगेटिव
इंटर पॉजिटिव से निर्मित साफ, सुंदर और रंगीन बिंदु रहित डूप या पुनरावुत्ति अथवा प्रवंचित नेगेटिव।

Inter Positive
इंटर पॉजिटिव
सुंदर, रंगीन बिंदु रहित पॉजिटिव प्रिंट, जिसका समदर्शि नेगेटिव तैयार करने हेतु ऑप्टिकल प्रक्रिया में प्रयोग किया जाता है।

Inverted Pantograph
इनवर्टेड पेन्टोग्राफ
फिल्मांकन क्षेत्र और विद्टुतग्राही इकाई के बीच संबंध, जिसमें फिल्मांकन क्षेत्र या विद्युग्राही क्षेत्र मार्गदर्शीका, दोनों में से एक सीधी ऊपर की ओर तथा दूसरी उलटी होती है।

Iris
आइरिस/परितारिका
अंतर्ग्रथित धात्विक पत्तियों वाले लेनस के अंदर एक युक्ति जो उपयुक्त अनावरण सुनिशिचत करते हुए सूक्ष्म द्वार को छोटा या बड़ा करने के लिए समायोजित करता है। आईरिस के लिए मध्यपट शब्द का भी प्रयोग किया जाता है।


logo