किसी वस्तु या सेवा की एक निर्दिष्ट इकाई की लागत। इकाई के उदाहरण हैं, प्रति श्रम-घंटा, प्रति मशीन-घंटा, प्रति क्विन्टल आदि।
Unit trust
यूनिट ट्रस्ट, इकाई न्यास
छोटे-छोटे बचतकर्ताओं को सुरक्षित निवेश का अवसर प्रदान करने के लिए स्थापित निवेश-संस्था जिसकी पूँजी छोटी रक़म की इकाइयों में बँटी होती है जो न्यूनाधिक जोखिम वाली अनेक प्रकार की प्रतिभूतियों में लगाई जाती है ताकि निवेशकर्ताओं को उचित लाभांश मिलने का आश्वासन रहे।
Unlimited liability
असीमित देयता
दावों के भुगतान की ऐसी ज़िम्मेदारी जो क़ानून या करार द्वारा प्रतिबंधित न हो। उदाहरण के लिए, फर्म के ऋणों को चुकाने की साझेदार की देयता।
Unpaid seller
अदत्त विक्रेता
निम्नलिखित परिस्थितियों में माल का विक्रेता अदत्त विक्रेता समझा जाता है :-
1. जब उसे पूरे मूल्य का भुगतान न हुआ हो, या
2. जब उसे विनिमय-पत्र या अन्य परक्राम्य प्रपत्र के जरिये सशर्त भुगतान किया गया हो और बाद में यह प्रपत्र नकार दिया गया हो।
Unplanned economy
अनियोजित अर्थव्यवस्था, योजनारहित अर्थव्यवस्था
मक्त बाज़ार-शक्तियों पर आधारित अर्थव्यवस्था।
Usance
मियाद, अवधि, मुद्दत
परक्राम्य प्रपत्र के भुगतान के लिए क़ानून अथवा व्यापारिक रिवाज़ द्वारा अनुमत समय।
Use tax
उपयोग कर
खुदरा बिक्री-कर के अतिरिक्त वस्तुओं के उपयोग पर लगाया जाने वाला कर। यह कर वस्तुओं के उपयोग के स्थान पर लगाया जाता है, न कि उत्पादन के चरण पर।
Valuable consideration
मूल्यवान प्रतिफल
दे. consideration
Variable cost
परिवर्ती लागत, प्रचालन-लागत
उत्पादन के परिमाण के साथ घटने-बढ़ने वाली लागत।
Voidable agreement
शून्यकरणीय अनुबंध, शून्यकरणीय क़रार
ऐसा क़रार जो बाध्यकर और क़ानूनन प्रवर्तनीय तो है पर उसमें वैध अनुबंध के आवश्यक तत्वों में एक या अधिक तत्त्वों का प्रभाव होने के कारण आर्त पक्ष चाहे तो उचित समय के भीतर उसे नकार सकता है। ऐसा न किए जाने पर क़रार वैध मान लिया जाएगा।