मंच का कोई भी दृश्य जो स्वयं में संपूर्ण हो और अन्य किसी वसतु पर निर्भर न हो।
Indian Red
इंडियन रेड
एक हल्का लाल-भूरा या टेराकोटा रंग।
Inker
इंकर, मसि-रेखाचित्रक
एक ऐसा कलाकार जो सेलों पर स्याही से एनिमेशन रेखाचित्रों को बनाने का विशाषज्ञ होता है।
Inking
इंकिंग, मसि-रेखाचित्रण
सेल्स पर स्याही से एनिमेशन रेखाचित्र बनाने की प्रक्रिया।
Insert Edit
समावेश संपादन
इलेक्ट्रॉनिक वीडियो टेप का ऐसा संपादन जिसमें पहले से रिकॉर्ड किए गए टेप में नया वीडियो, ऑडियो अथवा दोनों का समावेश किया जाता है। समावेश के पषचात् के कार्यक्रम में कोई अस्तवयस्तता प्रकट नहीं होती।
Inserts
सम्मिलित करना, फिट करना, जोड़ना
पूर्व संपादित फिल्म में नए दृश्यों को सम्मिलित करना जो पूर्व संपादित दृश्य के काफी निकट हों, जैसे सम्मिलित दृश्य में कलाकार ने घड़ी बांध रखी है परंतु पूर्व संपादित दृश्य में कलाकार बिला घड़ी के है।
यह डॉटा को सार्वजनिक दूरभाष प्रणाली से उच्च गति पर प्रेषित होने देता है। आई.एस.ड़.एन. एक 64 किलो बाइट/सैकंड की मूल दर से लेकर 2 मेगा बाइट/सैकंड तक संचालित होता है।