logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Palinactinodromous
प्रअरसम
(शिरा विन्यास) ऐसा अरसम विन्यास जिसमें प्रायमिक शिराएँ पर्णाधार के कुछ ऊपर से विकसित होती हों।

Palisade
खंभोतक
पत्ती की बाह्य त्वचा के नीचे खंभे जैसी कोशिकाओं का ऊतक। इस प्रकार की कोशिकाएँ राइनिया कुल के जीवाश्मों की बीजाणुधानी में भी पाई गई हैं।

Palissya
पैलिस्या
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एक वंश। जुरैसिक, ट्राइएसिक युग के इन काष्ठिल पौधों में अंतस्थ बीजाण्डी शंकुओं में एकल बीजाण्ड होता है।

Palissyaceae
पैलिस्याएसी
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एक वंश। ट्राइएसिक-जुरैसिक युग का यही ऐसा शंकुधर कुल है जिसके प्रतिनिधि आज भी विद्यमान हैं।

Pallavicinites
पैलाविसिनाइटीज़
डिवोनियन युग का एक लिवरवर्ट वंश। ये सबसे पुराने ज्ञात लिवरवर्ट आधुनिक वंश पैलाविसीनिया से मिलते-जुलते हैं।

Palmate
करतलाकार, हथेलीनुमा
हथेली के आकार का, जैसे :-

Palmatifid
दीर्णकरतालाकार
(पत्तियाँ) जिनका हथेली सरीखा फलक आधी दूरी तक पालियाँ बनाता हो।

Palmatipartite
दीर्णतर करतलाकार
(पत्तियाँ) जिनका हथेली सरीखा फलक लगभग आधार तक कट कर पालिय बनाता हो।

Palmocarpon
पामोकार्पोन
संवहनी पादपों के ऐंजिएस्पर्मोप्सिडा वर्ग का एक वंश। पैलियोजीन युग के ये फल एकबीजी कोष्ठक वाले होते हैं।

Palynogram
परागाणु आरेख
परागाणु की संरचना तथा उसके अलंकारों को दर्शाने वाला आरेखा।


logo