logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Trial balance
शेष-परीक्षण-पत्र, शेष-परीक्षण, तलपट
खतियान की शुद्धता की जाँच के लिए लेखाओं की जमा और नामे बाक़ियों को दो ख़ानों में लिखकर तैयार किया गया एक विवरण। इन ख़ानों के जोड़ का बराबर होना खतियान की गणितीय शुद्धता का प्रमाण होता है।

Turnover
कुल बिक्री, आवर्त, पण्यावर्त
कुल बिक्री : प्रतिष्ठान द्वारा किसी निर्दिष्ट अवधि में किया गया कुल कारोबार।
आवर्त, पण्यावर्त : किसी कारोबार में, एक दी हुई अवधि में, पूँजी अथवा माल के प्रयोग की बारंबारता जो प्रायः एक अनुपात के रूप में आकलित की जाती है। उदाहरण के लिए,
कुल वार्षिक बिक्री कुल वार्षिक बिक्री
--------------------- अथवा --------------------
औसत आय औसत प्रयुक्त पूँजी

Turnover tax
पण्यावर्त कर
किसी वस्तु या सेवा के सभी प्रकार के सौदों पर लगने वाला मूल्यानुसार कर - ये सौदे चाहे खुदरा हों या थोक। यह कर वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन और वितरण के सभी चरणों पर लगाया जाता है।

Tying contract
अनुबद्ध संविदा, अनुबद्ध बिक्री
ऐसी बिक्री जिसमें ख़रीदार को अपनी जरूरत की चीज़ के साथ-साथ विक्रेता द्वारा उसके मत्थे मढ़ी गई कोई दूसरी चीज़ भी ख़रीदनी पड़ती है इस प्रकार की बिक्री नितांत अनुचित है परंतु बाज़ार में किसी आवश्यक वस्तु की दुर्लभता होने पर ख़रीदार को इस जबरन ख़रीद का शिकार होना पड़ता है। उदाहरणार्थ, युद्ध काल में वस्त्र-नियंत्रण के दौरान उपभोक्ताओं को महीन कपड़े की धोतियों के साथ छींट आदि भी ख़रीदनी पड़ती थी।

Under insurance
न्यून मूल्य बीमा
संपत्ति के मूल्य अथवा उसमें निहित जोखिम की राशि से कम का बीमा।

Under invoicing
अधोबीजकन, कम मूल्य का बीजक बनाना
विदेश व्यापार में कर तथा विदेशी विनिमय की चोरी के लिए अपनाया गया उपाय जिसमें ख़रीदार के आग्रह पर विक्रेता बीजक बनाते समय माल की क़ीमत जानबूझकर कम दिखाता है। इससे असली क़ीमत और बीजक क़ीमत का अंतर कर-अधिकारियों की निगाह में नहीं आता और यह काले धन का रूप ले लेता है जो प्रायः तस्करी आदि के काम में लाया जाता है।

Underwriter
1. हामीदार 2. बीमाकर्ता
1. हामीदार : शेयरों तथा अन्य प्रतिभूतियों के विपणन में निहित जोखिम का बीमा करने वाले व्यक्ति, बैंक अथवा वित्तीय संस्थाएँ जो कंपनी को एक निश्चित तारीख़ तक एक निश्चित राशि के शेयर या प्रतिभूतियों की ख़रीद हो जाने की गारन्टी देते हैं। इस गारन्टी के एवज़ में 'हामीदार' को कंपनी से कमीशन मिलता है। यदि निश्चित कारीख़ तक उतने शेयर आदि न बिकें तो 'हामीदार 'बाक़ी शेयर स्वयं ले लेने के लिए बाध्य है।
2. बीमाकर्ता : ऐसी कंपनी जो बीमा-कार्य करती है अर्थात् जो प्रीमियम भुगतान के बदले जोखिम-धारण करने का कार्य करती है।

Unearned income
अनर्जित आय
अ - संबंधित लेखा-अवधि से पहले ही प्राप्त होने वाली आमदनी जो वर्तमान लेखा-अवधि में अनर्जित आय के रूप में दिखाई जाएगी।
आ - सेवा अथवा श्रम के बजाय प्रासंगिक कारणों अथवा घटना विशेष से हुई आमदनी। आयकर लगाते समय कहीं-कहीं आमदनियों में भेद किया जाता है और अनर्जित आय पर अपेक्षाकृत ऊँची दर से कर लगाया जाता है।

Unfavourable balance of trade
प्रतिकूल व्यापार-शेष
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में किसी देश की ऐसी स्थिति जिसमें उसके द्वारा आयातित माल का मुद्रा-मूल्य उसके द्वारा निर्यातित माल के मुद्रा-मूल्य से अधिक हो।
तुल. दे. favourable balance of trade

Unfunded debt
अनिधिक ऋण
अल्पकालीन ऋण जो प्रायः एक वर्ष से कम की अवधि में ही लौटा दिए जाएँगे।


logo