एक महीने से अधिक की अवधि के लिए बैंक में जमा की गई धनराशि जिस पर बचत खाते की अपेक्षा ऊँची दर पर ब्याज मिलता है। यदि ब्याज मासिक, तिमाही या छमाही रूप से जमाकर्ता के खाते में चक्रवृद्धि आधार पर जमा कर दिया जाता है तो वास्तविक ब्याज-दर और भी बढ़ जाती है।
Time draft
मियादी ड्राफ़्ट
ऐसा ड्राफ़्ट जिसकी रक़म उसे दिखाने अथवा स्वीकृति के लिये प्रस्तुत करने की तारीख़ के निश्चित दिनों के बाद ही देय होती है। दिखाने के कितने दिन बाद ड्राफ़्ट देय होगा, इसका उल्लेख स्पष्टतः उसमें किया जाना चाहिए।
तुल. दे. sight draft
Token coin
प्रतीक सिक्का
ऐसा सिक्का जिसका अंकित मूल्य उसके धातू-मूल्य से अधिक होता है।
Tonnage
टन-भार
वाहन अर्थात् ट्रक, वैगन, जहाज़ आदि की माल ढोने की क्षमता जो टनों में व्यक्त की जाती है।
Total loss
पूर्ण हानि
बीमाकृत संपत्ति का पूर्णतः नष्ट-भ्रष्ट हो जाना। ऐसा हो जाने पर बीमा कराने वाले व्यक्ति को पूरी बीमा-राशि मिल जाती है।
तुल. दे. partial loss
Trade discount
व्यापारिक बट्टा
विनिर्माता द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री करने वाले थोक अथवा खुदरा व्यापारियों को माल की सूचीगत क़ीमतों पर दिया जाने वाला कमीशन।
Trade mark
ट्रेड मार्क, मार्का, व्यापार-चिह्न
उपभोक्ताओं को माल की गुणवत्ता और उत्पादक के नाम का बोध कराने तथा अपने उत्पाद को अन्य दूसरे उत्पादों अथवा सेवाओं से पृथक् दिखाने के लिये उत्पादक द्वारा माल पर छापा गया कोई विशेष चिह्न, संकेत, चित्र, नाम आदि।
दे. brand भी
Trading account
व्यापार-लेखा
सकल लाभ आकलित करने के लिए व्यापारी करने के लिए व्यापारी द्वारा तैयार किया जाने वाला आवधिक लेखा जिसमें विक्रय तथा अन्य आय-स्रोत एक ओर तथा विक्रीत माल की लागत दूसरी ओर दिखाई जाती है।
Transient goods
असंचेय वस्तुएँ
वे वस्तुएँ जिनका संचय करके अधिक समय तक न रखा जा सके यथा, खाने पीने की चीज़ें।
Traveller's cheque
यात्री चैक, ट्रैवलर चैक
यात्रियों की सुविधा के लिए बैंकों द्वारा जारी किये जाने वाले चैक। 'यात्री चैक' पर यात्री के हस्ताक्षरों का नमूना रहता है। वह बैंक की किसी शाखा में उक्त चैक प्रस्तुत करके और बैंक के अधिकारी के समक्ष अपने हस्ताक्षर करके चैक भुना सकता है। 'यात्री चैक' का प्रमुख लाभ यह है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान नक़द राशि ले जाने के झंझट और जोख़िम से बच जाता है।