धरातल से ऊपर उठा हुआ नक्काशी या उत्कीर्णन का कार्य।
Hinge
कब्जा
धातु की दो प्लेटों से बनी एक युक्ति जिसमें प्लेटें एक कील से इस प्रकार जुड़ी होती हैं कि वे इस पर घूम सकती हैं।
Hoist
नियंत्रक चरखी
दूर लगी चरखी या मोटर से मंच की छत पर लगे तारों या डोरों को नियंत्रित करने का यंत्र। इन तारों या डोरों पर मंच सज्जा और प्रकाश उरकरण लटके होते हैं।
Hole-Accumulated Diode
छिद्र-संचयी द्वयग्र
चार्ज केबल डिवाइस (सी.सी.डी.) का एक प्रकार जिसमें पृष्ठ पर प्रकाश केंद्रित करने के लिए पिन के आकार के छिद्रों का प्रयोग किया जाता है।
Honey Combed Wall
छिद्रालंकृत दीवार, जालीदार दीवार
ईटों की दीवार, जिसमें सुनिशिचत स्थानों पर छिद्र बने हों तथा वायु संचरण में सहायक हों।
Hook Up Background
हुक अप बैकग्राउंड, अंत: संपर्कीय पृष्ठभूमि
एक ऐसी पेन पृष्ठभूमि जिसके आंतिम सिरे के लक्षण उसके बाद आने वाली पेन पृष्ठभूमि के प्रारंभिक लक्षणों से मेल खाते हों ताकि फिल्म की निरंतरता में बिना रूकावट डाले परिवर्तन किया जा सके।
Horizontal Sync Pulse
क्षैतिज सिंक पल्स
हर पांक्ति के अंत में तुल्यकालन स्पंदन जो यह निर्धारित करता है कि क्षैतिज वापसी को कहां से आरंभ किया जाए।
Horse Shoe Arch
अश्वनाल मेहराब
एक मेहराब जिसका शीर्ष अर्धवृत्ताकार से अधिक हो।
Hothouse (Greenhouse)
प्रसाधन कक्ष
वह कक्ष जिसमें मंच में भाग लेने वाले पात्रों का श्रृंगार किया जाता है।
Houselight
मंच प्रकाश
सभी सामान्य कार्य के उद्देश्य से स्टूडियो या मंच को प्रकाशित करने वाली छत पर लगा तीव्र प्रकाश पुंज। यह प्रकाश पुंज तब बंग कर दिया जाता है जब कोई अन्य विशिष्ट नियंत्रित प्रकाश उपकरण कार्य में लाया जा रहा हो।