logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Tax delinquency
कर विलंबिता
कर की अदायगी में नियमों का उल्लंघन करने और कर की राशि को देर से अदा करने की प्रवृत्ति।

Tax holiday
करावकाश
सरकार कुछ उद्योगों या धंधों को उनकी स्थापना के कुछ प्रारंभिक वर्षों में या मंदी के समय कर-अदायगी से छूट दे देती है। यह अवधि 'करावकाश' है।

Tax offset
कर समंजन
दे. tax credit

Tender
निविदा, टेन्डर
विक्रेता द्वारा एक निश्चित क़ीमत पर, निश्चित समय तक, नियत शर्तो के अधीन, किसी वस्तु को बेचने अथवा कोई सेवा प्रदान करने का प्रस्ताव।

Term insurance
अवधि-बीमा
ऐसा बीमा जो एक निश्चित अवधि, प्रायः अल्पकाल के लिये, किया जाता है। यदि इस अवधि के भीतर बीमादार की मृत्यु हो जाए तो कंपनी हिताधिकारी को पॉलिसी की रक़म चुका देती है किंतु बीमादार के कॉलिसी की अवधि पर्यंत बने रहने की सूरत में बीमा कंपनी की कोई देनदारी नहीं होती।

Term loan
आवधिक कर्ज़, मियादी कर्ज़
किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान को एक वर्ष से अधिक की अवधि के लिये दिया गया कर्ज़।

Terms of trade
आयात-निर्यात स्थिति, व्यापार-स्थिति
किसी फ़र्म, उद्योग या देश द्वारा प्राप्य तथा देय क़ीमतों का परस्पर संबंध। यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लाभों का विश्लेषण करने की दृष्टि से उपयोगी है। इस रूप में यह आयात-निर्यात मूल्यों का संबंध दर्शाता है तथा प्रायः व्यापार संतुलन की स्थिति को परिलक्षित करता है।

Test check
नमूना जाँच
अभिलेख या लेखाबही के इंदराज सही हैं या नहीं, इसके बारे में राय क़ायम करने के लिए उसकी कुछ मदें चुनकर उनकी ब्यौरेवार पड़ताल करना।

Third party insurance
तृतीय पक्ष बीमा
बीमादार की वजह से किसी अन्य व्यक्ति को शारीरिक चोट लगने अथवा उसकी संपत्ति की कोई क्षति होने से उत्पन्न देयता के विरूद्ध संरक्षण प्रदान करने वाला बीमा।

Tight money (=dear money)
महँगी मुद्रा
देश की अर्थव्यवस्था या मुद्रा-बाज़ार की वह स्थिति जिसमें उधार कठिनाई से मिलता है। यह ब्याज-दर बढ़ाकर या चयनात्मक उधार-नियंत्रण की नीति अपनाकर किया जाता है।
तुल. दे. cheap money


logo