रिकार्डर के हेड पर कचरा जमा होला, जिसके फलस्वरूप प्राय: प्रतिश्रवण के सिगनल क्षीण हो जाते हैं अथवा रिकॉर्ड करना असफल हो जाता है।
Head Drum
हैड ड्रम
वीडियो लपेटने और तेज़ी से घूमने वाला ' ड्रम ' जिस पर वीडियो हेड लगो होते हैं।
Header
सेरू, हेडर
दीवार में ईट या प्रस्तर को इस प्रकार संरचित करना कि इसके लघु छोर भाग बाहर को निकले हुए हों।
Headroom
शीर्षांतर
विषय वस्तु के शीर्ष एवं परदे के सबसे ऊपरी भाग के बीच अंतराल।
Height Of Framing
फ्रेमिंग-ऊँचाई
समतल से बनने वाले कैमरे के कोण के निरपेक्ष आधार से कैमरे तक की ऊंचाई।
Held Cel Or Hold Cel
स्थिर सेल, हेल्ड सेल
बारंबार फिल्माए जाने के लिए एक ऐसी सेल जो एक ही स्थान पर स्थिर रहती है जबकि अन्य सेल बदलते रहते हैं।
Hertz
हर्ट्ज़
एक चक्र प्रति सेकंड।
High Band
हाई बैंड
वीडियो रिकार्ड करने की ऐसी प्रणाली जिसमें अति उच्च आवृत्ति अनुक्रिया होता है जिसके परिणामस्वरूप उसकी गुणवत्ता उत्तम होती है।
High Definition T.V. (Hd-T.V.)
हाई डेफिनिशन टी.वी. (एच.डी.टी.वी.)
16:9 के अनुपात वाले नए पर्दी के साथ एक टी.वी फार्मट और वर्तमान प्रसारण प्रणालियों की अपेक्षा पुनरूतपादन (5 से 6 गाँ अधित) की अधिक क्षमता वाला।
एम पी ई जी 2 को उपयोग करते हुए घरेलू दर्शन और अंशदान के लिए प्रसारण डिजिटल/अंकीय होगा। सी सी आई आर (आई टी यू) में 1125/60 और 120/50 फार्मींटों पर आधारित दो उत्पादन मानक होते है।