वह व्यक्ति जो, एक अनुबंध के ज़रिए, किसी अन्य व्यक्ति द्वारा ऋण के यथासमय भुगतान अथवा अन्य किसी कार्य के निष्पादन की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता है।
Surrender value
अभ्यर्पण मूल्य
पॉलिसी की परिपक्वता तिथि से पहले ही बीमादार द्वारा और किश्तें जमा न करके पॉलिसी को बंद करने की इच्छा व्यक्त किए जाने पर बीमा कंपनी द्वारा बीमादार को देय नक़द राशि।
Surtax (=super tax)
अधिकर
पहले ही लगे हुए कर के आधार पर लगाया गया अतिरिक्त कर। उदाहरणार्थ, आयकर के निर्धारण के लिए आय को आधार मानकर प्रगामी आयकर लगाया जाता है परंतु इस कर को और अधिक प्रगामी बनाने के लिये आयकर की राशि के आधार पर 'अधिकर' भी लगा दिया जाता है।
Syndicate
अभिषद्
व्यक्तियों, व्यापारिक संगठनों या बैंकों का समूह जो किसी ऐसे उद्यम को चलाने के लिये इकट्ठे होते हैं जिसमें काफी पूँजी की आवश्यकता पड़ती है।
Tangible asset
गोचर परिसंपत्ति, मूर्त परिसंपत्ति
ऐसी परिसंपत्ति जिसका भौतिक अस्तित्व है और इसलिए जिसका सही-सही मूल्य निरूपित किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, संयंत्र, इमारत, माल आदि।
तुल. दे. intangible asset
Tare
धड़ा, बारदाना, टेयर, खाली भार, खाली वज़न
माल के सकल भार और निवल भार का अंतर। यह अंतर इसलिए होता है कि सकल भार में उस पेटी, बोरी, पैकिट, बारदाना, बेठन आदि का वज़न भी आ जाता है जिसमें कि माल पैक है।
Tariff
1. प्रशुल्क, टैरिफ़ 2. दर-सूची, टैरिफ़
1. प्रशुल्क, टैरिफ़ : आयातित अथवा निर्यातित माल पर सरकार द्वारा लगाया जाने वाला शुल्क जो या तो मूल्यानुसार होता है अथवा उस वस्तु के नापतौल के आधार पर लगाया जाता है।
2. दर-सूची, टैरिफ़ : लोकोपयोगी सेवाओं के संदर्भ में, दरों को दर्शाने वाली सूची; होटलों द्वारा कमरों, भोजन तथा अन्य सेवाओं के लिए वसूल किए जाने वाले प्रभार।
Tax
कर
सरकार या स्वायत्त शासन की किसी इकाई द्वारा, क़ानून के अनुसार, नागरिकों या संस्थाओं से वसूल की गई रक़म जिसका उपयोग सार्वजनिक सेवाएँ प्रदान करने और प्रशासनिक तथा अन्य व्ययों की पूर्ति के लिये किया जाता है। इसके दो मुख्य तत्व हैं :--
(1) कर अदायगी की बाध्यता, और (2) कर की रक़म तथा करदाता को मिलने वाली सुविधाओं के बीच प्रत्यक्ष संबंध का अभाव।
tax के प्रकारों के लिए दे. direct tax, income tax, indirect tax, progressive tax, regressive tax, sales tax, turnover tax, use tax, wealth tax
Tax credit
कर-समंजन
एक प्रकार से, कर को रद्द करना अथवा कर में छूट देना। इस प्रकार का कर लगाया तो जाता है लकिन चूँकि करदाता अन्य प्रकार का भी कोई कर दे रहा है अतः उसी के आधार पर इस कर की अदायगी में आंशिक या पूर्ण छूट दे दी जाती है।