संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के ऑस्मुंडेसी कुल का एक वंश। मीसोज़ोइक युग के ये पौधे वृक्ष जैसे थे।
Osmundites
ऑस्मुंडाइटीज़
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के ऑस्मुंडेसी कुल का एक वंश। जुरैसिक से मायोसीन युग तक के इन पौधों में ज़ाइलम-सिलिन्डर कटा-फटा होता है।
Osmundopsis
ऑस्मुंडॉप्सिस
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के ऑस्मुंडेसी कुल का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग की ये पत्तियाँ द्विरूपी होती हैं।
Otozamites
औटोज़ैमाइटीज़
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के बेनेटाइटेलीज गण का एक अनंतिम वंश। मीसोज़ोइक युग की इन पत्तियों में असममित पिच्छिकाएँ होती हैं।
Ottokaria
ऑट्टोकेरिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के ग्लॉसोप्टेरिडेलीज गण का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग केे ये बीजांडी अंग गैंगैमॉप्टेरिस की पत्तियों में लगे पाए गए हैं।
Outline
रूपरेखा
(परागाणु विज्ञान) ध्रुवीय दृश्य (polar view), जि. दे.
Ovate
अंडाकार
(पत्ती) अंडे के आकार की; पत्र संरूपी वर्गीकरण में वह पत्ती जिसकी लम्बाई-चौड़ाई का अनुपात 3 : 1 हो।
Ovule
बीजाण्ड
बीजी पादपों की कवचित गुरुबीजाणुधानी। यह अनावृतबीजियों में शल्क पर तथा आवृतबीजियों में बीजाण्डासम पर होती हैं। निषेचन के उपरान्त यह बीज बन जाती है।
Oxorodia
ऑक्सोरोडिया
संवहनी पादपों के लाइकॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। कार्बनी युग के इन शाकों की पत्तियों में लिग्यूल नहीं होता।