logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Stop loss order
हानि-रोध आदेश
शेयर अथवा प्रतिभूतियों के व्यापारी द्वारा अपने दलाल को भेजा गया ऐसा आदेश जिसके अनुसार उसे निर्दिष्ट स्तर तक क़ीमत बढ़ (या घट) जाने पर प्रतिभूति ख़रीद लेनी है (या बेच देनी है)। यह आदेश इसलिए दिया जाता है ताकि मालिक को जो नुक़सान स्पष्ट होता दिख रहा है उससे और अधिक न हो।

Stoppage in transit
मार्ग में रोकना
अदत्त विक्रेता का ख़रीदार को भेजे जा रहे माल को रास्ते में ही रोक सकने का अधिकार जिसका प्रयोग वह माल को ख़रीदार के कब्जे में पहुंचने से पहले-पहले कर सकता है।

Straddle
तेजी-मंदी विकल्प, नज़राना
दे. double option

Straight bill of lading
सीधा लदान-पत्र
अबेचनीय लदान-पत्र जिसके अनुसार वाहक माल को सीधे परेषिती के सुपुर्द करता है।

Sub-contract
उप-संविदा, उप-ठेका
किसी कार्य विशेष को निष्पादित करने का ठेका लेनेवाली पार्टी द्वारा उस कार्य के पूर्ण अथवा आंशिक निष्पादन के लिये किसी अन्य पार्टी के साथ किया गया अनुबंध।

Subrogation
अनुस्थापन, प्रस्थापन
अ - हानि पूर्ति या दावे के भुगतान के बाद अदाकर्ता को मिला क़ानूनी अधिकार जिसके द्वारा वह स्वतः लेनदार का स्थान ग्रहण कर लेता है;
ऋण अनुबंधों में ज़मानतदार को मुख्य ऋणी की ओर से ऋण की चुकौती कर देने के बाद उसके विरूद्ध लेनदार के सभी अधिकार और स्वत्व प्राप्त हो जाते हैं।
आ - (बीमा) बीमादार की हानि की भरपाई कर देने के बाद बीमा कंपनी का तृतीय पक्ष पर हानिपूर्ति के लिये दावा दायर कर सकने का अधिकार।

Subscribed capital
अभिदत्त पूँजी
किसी कंपनी की निर्गमित पूँजी का वह भाग जिसे ख़रीदने के लिए निवेशकर्ताओं से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
तुल. दे. issued capital

Subsidiary company
नियंत्रित कंपनी
ऐसी कंपनी -
1. जिसके निदेशक-मंडल के गठन पर किसी अन्य कंपनी (नियंत्रक कंपनी) का नियंत्रण हो; या
2. जिसकी कुल मतदान-शक्ति के आधे से अधिक पर किसी अन्य कंपनी (नियन्त्रक कंपनी) का नियंत्रण हो और जिसमें 1 अप्रैल, 1956 से पूर्व जारी किये गए अधिमान शेयरों के धारकों के मताधिकार ईक्विटी शेयरधारकों के ही समान हो; या
3. जिसकी ईक्विटी शेयर पूँजी के अंकित मूल्य के आधे से अधिक पर नियंत्रक कंपनी का स्वामित्व हो (यह प्रावधान उन मामलों में लागू होता है जहाँ कि नियंत्रित कंपनी स्वयं किसी कंपनी का नियंत्रण करती हो); या
4. जो स्वयं किसी ऐसी कंपनी के नियंत्रण में हो जिस पर उक्त नियंत्रक कंपनी का नियंत्रण है।

Subsidy
आर्थिक सहायता, इमदाद, सहायिकी
सरकार द्वारा किसी उपक्रम अथवा कार्यक्रम को चलाने के लिये लोकहितार्थ दी गई आर्थिक मदद।

Substitute goods
स्थानापन्न वस्तुएँ
एक वस्तु की क़ीमत में वृद्धि होने से यदि दूसरी वस्तु की माँग में वृद्धि होती है तो वे वस्तुएँ 'स्थानापन्न वस्तुएँ' कहलाती हैं।


logo