विशेष स्थायीकृत आधार जिनका प्रयोग प्राय: उस समय किया जाता है जब विमान द्वारा दृश्यांकन किया जा रहा हो। इस पर इंजन के कंपन और वायु के कोलाहल का प्रभाव नहीं पड़ता।
Hair Drier
हेयर ड्रायर
लेटेक्स को जल्दी सुखाने, मेकअप के सूखने की गति को कम करने और बाल सूखाने में इसका प्रयोग किया जाता है।
Hair Spray
हेयर स्प्रे
यह बालों के यथावत बनाए में प्रयुक्त होता है।
Hair Whitener
हेयर व्हाइटनर
एक किस्म का सफ़ेद द्व जो बालों को थोड़ा या एकदम सफ़ेद दिखाने के लिए प्रयुक्त होता है।
Half Column
अर्ध स्तंभ
दीवार के अंदर संरचित आधा स्तंभ। यह स्वतंत्र नहीं होता।
Hall Tree
हैंगर
लकड़ी या धातु का बना खूंटिनुमा हैंगर, जिस पर टोपी या कोट टांगा जाता है। यह हैंगर सामान्यत: पशिचमी देशों में घर के बाहरी हिस्से में जमीन पर स्थि होता है।
Halved Joint
चूलदार जोड़
लकड़ी के हिस्सों के बीच का जोड़, जिसमें से प्रत्येक दूसरे हिस्से की आधी गरराई तक प्रविष्ट होता है। ये एक-दूसरे के समकोण पर स्थत होते है। इस प्रकार एक हिस्से के निकले हुए भाग दूसरे की गहराई या खांचे में बैंठ जाते है।
Hamam
हम्माम
तुर्की या रोमन ढंग का सार्वजनित सानागार जिसमें भाप-स्नान व मॉलिश की सुविधा उपलब्ध रहती है।