logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Opposite
सम्मुख
एक-दूसरे के सामने स्थित जैसे -

Ora
छिद्रक
ऑस (OS) का बहुवचन।

Oral
छिद्रकीय
छिद्रक(ऑस) से संबंधित।

Orbiculate
गोलाकार
(पत्ती) जो गोल-सी हो। पत्र संरूपी वर्गीकरण में वह पत्ती जिसका लम्बाई चौड़ाई का अनुपात 1 : 1 हो।

Order
गण
जीव वर्गीकरण की इकाई, जो कुल से ऊपर और वर्ग से नीचे होती है अर्थात् कई कुल मिल कर एक गण बनाते हैं और कई गण मिलाकर एक वर्ग।

Ordovician
और्डोविशियन
(1) 50 से 43 करोड़ वर्ष पूर्व बने पैलियोज़ोइक शैल समूह जिनमें केवल कुछेक शैवाल पाए जाते हैं।

Organ genus
अंग वंश
किसी अंग विशेष पर आधारित अनंतिम वंश। समूचे पादप के न खोजे जाने पर किसी एक विलगित अंश को ही जीव का नाम दे दिया जाता है; जैसे बाउमैनाइटीज़ (शंकु पर आधारित) तथा टिलोफिलम (पत्ती पर आधारित)।

Oriferous
छिद्रकघर
(परागाणु) जिसमें छिद्रक हों।

Ornamentation
अलंकरण =sculpture

Os
छिद्रक, ऑस
परागाणु के छोटे से छिद्र।


logo