विनिर्माता द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री-व्यवस्था के लिये नियुक्त की गई एकल फ़र्म (अथवा व्यक्ति) जिसे क्षेत्रीय, राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय वितरण के अनन्य अधिकार दिए जाते हैं।
Special endorsement
नामजोग बेचान, नामजोग पृष्ठांकन
ऐसा बेचान जिसमें उस व्यक्ति के नाम का उल्लेख कर दिया गया है जिसे प्रपत्र अंतरित किया जा रहा है।
Specific duty
परिमाणपरक शुल्क
वस्तु के भार, आयतन या संख्या के अनुसार लगाया गया सीमा शुल्क, उत्पादन-शुल्क या चुंगी।
तुल. दे. ad valorem duty
Speculation
सट्टा, फाटका
किसी जिन्स, बहुमूल्य धातु अथवा शेयरों आदि को एक समय ख़रीद कर कुछ समय बाद बेच देने और इस दौरान क़ीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव से फ़ायदा उठा लेने का सौदा।
Spot market
हाज़िर बाज़ार
वस्तुओं की ख़रीद-बेच का ऐसा बाज़ार जिसमें माल की सुपुर्दगी तत्काल देने का चलन होता है।
Stale cheque
गतावधि चैक
ऐसा चैक जो परंपरा द्वारा निर्दिष्ट समय के बीत जाने के बाद भुगतान के लिए प्रस्तुत किया गया है।
Standard coin
मानक सिक्का
सिद्धांततः ऐसा सिक्का जिसका धातु-मूल्य और अंकित मूल्य बराबर हो।
Stock
1. शेष माल, स्टॉक 2. स्टॉक, पूँजीपत्र
1. शेष माल, स्टॉक : अधनिर्मित और अविक्रीत माल।
दे. inventory
2. स्टॉक, पूँजीपत्र : पूर्ण प्रदत्त शेयरों का समूह जिसे अंशतः भी अंतरित किया जा सकता है।
Stock exchange
शेयर बाज़ार
वह स्थान जहाँ शेयरों तथा अन्य प्रतिभूतियों के हाज़िर और वायदे सौदे किए जाते हैं। यह विक्रय दलालों अथवा कमीशन एजेन्टों के माध्यम से तथा निर्धारित नियमों और विनियमों के अधीन किया जाता है।