वह सभी दृश्य-सामग्री जिन्हें किसी दृश्य के निर्माण हेतु तैयार किया गया हो। इसमें कैमरा, कार्ड, स्लाइड,इलेक्ट्रॉनिक विधि से तैयार अक्षर और विशेष चित्रवत् निर्माण के सभी भाग समाहित हैं।
Grey Scale
ग्रे स्केल
दूरदर्शन पर प्रसारण से पूर्व रंगों के स्वरूप की जाँच करने वाली एक पट्टी। इस ग्रे स्केल का उपयोग केवल श्वेत-श्याम टेलीविजन पर प्रसारण के लिए किया जाता है।
Grid
संजाल
स्टूडियो में छत के निचे लोहे के पाइपों से बना एक जाल, जिसका उपयोग प्रकाश एवं दृश्य विधान के लिए किया जाता है।
Grill
जंगला
केबिनेट के दरवाजे पर कांच के स्थान पर लगाया जाने वाले धातु का पल्ला।
Ground Colour
आधार रंग
किसी कपड़े, दीवार एंव गलीचे आदि के धरातल पर किया गया वह मुख्य रंग, जिसके ऊपर अन्य रंगों से डिजाइन बनाई जाती है।
Group Delay
ग्रुप डिले
विभिन्न प्रनर्धक विलंबों वाली विभिन्न आवृत्तियों द्वारा उत्पन्न वीडियो सिगनल का दोष। इसके कारण दृश्य में आए पदार्थ/व्यक्तियों के रंग सीमा रेखाओं से बाहर बिखर जाते हैं।
Guard Band
गार्ड बैंड
टेप के वीडियो ट्रैकों के बीच पाया जाने वाला अंतराल जो बातचीत के उलझाव (क्रॉस-टाक) को ऐकता है।
Guard Rail
रक्षक पटरी
कार्य-स्थल की सूचना देने के लिए रखा गया संकेतक।
Guidelines
मार्गदर्शक रेखाएँ, गाईडलाइन्स
एनिमेटेड कट आवट और वस्तुओं की गति के नियंत्रित और निर्देशित करने के लिए, पेंसील से खींची गई हल्की रेखाएँ।
Guide Track
मार्ग प्रदर्शक ट्रेक, गाइड ट्रेक
फिल्म का ध्वनियुक्त ट्रेक जिसमें शूटिंग स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं की ध्वनि रिकॉर्ड की जाती है जिसके द्वारा संपादक फिल्म की जानकारी प्राप्त कर उचित संपादन करता है। ' पायलेट ट्रेक ' भी कहते है। तकनिकी भाषा में इसे ' शूटिंग मास्टर ' भी कहा जाता है।