बैंक अथवा किसी ऋणी के नाम लिखा गया ऐसा ड्राफ़्ट या चैक जिसके भुगतान का दायित्व उसे प्रस्तुत करते ही उत्पन्न हो जाता है।
समान. demand draft
तुल. दे. time draft
Single entry system
इकहरी प्रविष्टि पद्धति, इकहरा खतान पद्धति
लेखाकरण की ऐसी पद्धति जिसमें प्रत्येक लेन-देन का दो बार इंदराज जरूरी नहीं होता। छोटे व्यापारी अथवा खुदरा व्यवसायी इसी प्रकार के बहीखाते रखते हैं। इसमें प्रायः दो प्रकार की बहियाँ ही रखी जाती हैं - प्रारंभिक प्रविष्टि के लिए रोज़नामचा और खतियान के लिए एक या अधिक लेखाबहियाँ।
तुल दे. double entry system
Single point tax
एक स्तर कर
जब किसी वस्तु के विनिर्माण से लेकर उपभोक्ता को बेचने तक के प्रक्रमों में केवल किसी एक स्तर पर कर लगाया जाता है तो इसे 'एक स्तर कर' कहते हैं।
तुल दे. multipoint tax
Single tax system
एकल कर प्रणाली
जब राजस्व प्राप्ति के लिये केवल एक कर का ही सहारा लिया जाता है तो इसे 'एकल कर प्रणाली' कहते हैं।
तुल. दे. multiple tax system
Sinking fund
निक्षेप-निधि
किसी भारी देयता की चुकौती अथवा क्षयी परिसंपत्ति के प्रतिस्थापन के लिए प्रतिष्ठान की चालू आय से विनियोजन द्वारा बनाई गई विशेष निधि। इस आरक्षित निधि का निवेश प्रतिष्ठान में या उसके बाहर भी किया जा सकता है।
Sleeping partner (=dormant partner)
निष्क्रिय साझेदार
ऐसा व्यक्ति जो वस्तुतः फ़र्म में साझेदार तो है लेकिन फ़र्म के कामकाज में कही उसके नाम का उल्लेख नहीं होता और इसलिए बाहर के लोग उसे उक्त फ़र्म के साझेदार के रूप में नहीं जानते।
Slump
गिरावट
किसी व्यवसाय या उद्योग विशेष के उत्पाद की माँग अथवा उसकी क़ीमत में अचानक तथा भारी कमी। प्रायः यह स्थिति थोड़े समय तक ही क़ायम रहती है।
तुल. दे. boom
Smuggling
तस्करी, तस्कर व्यापार
माल को एक देश से दूसरे देश में गुप्त तथा अवैधानिक रूप से लाने-ले-जाने का कार्य। यह व्यापार अवैध इसलिए होता है कि तस्कर न केवल सरकारी शुल्कों की चोरी करता है अपितु कुछ ऐसी वस्तुओं का भी आयात-निर्यात करता है जो सरकार द्वारा निषिद्ध हैं।
Social overheads
सामाजिक उपरिलागत
दे. infrastructure
Soft currency
सुलभ मुद्रा, सुलभ करेन्सी
ऐसी मुद्रा जो विदेशी मुद्रा-बाज़ार में बहुतायत से उपलब्ध हो। यह अक्सर उन देशों की मुद्रा पर लागू होता है जिनके आयात प्रायः उनके निर्यातों से कहीं अधिक होते हैं।