logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Smoke point
घूमांक: बिना धूम उत्सर्जन के लिए किसी मानक उपकरण में मि.मी. में मापी गई ज्वाला की अधिकतम ऊँचाई।: देखिए-smoke test भी

Smoke test
घूम परीक्षण: किरोसिन पर किया गया एक मानक परीक्षण जिससे वह उच्चतम बिन्दु ज्ञात किया जाता है जहां तक ज्वाला धूमहीन जल सकती है।

Sniff test
गंध परीक्षण: एल.पी. गैस में गंध की उपस्थिति ज्ञात करने का एक परीक्षण। यह परिक्षण, गंध सूंध कर किया जाता है।

Solidified petroleum
पिंडित पेट्रोलियम: पेट्रोलियम का किसी अन्य पदार्थ के साथ मिलकर बना अत्यन्त ज्वलनशील ठोस पदार्थ।

Solid injection system
ठोस अन्तःक्षेपण तंत्र: एक ईंधन अन्तःक्षेपण विधि जिसमें द्रव ईंधन को कणन-तुंड से होकर इंजन के दहन प्रकोष्ठ में दाब पर प्रवाहित करते हैं।

Solid lubrication
ठोस स्नेहन: दो सतहों पर ग्रेफाइट जैसे पदार्थ का लेप करना जिससे उनके परस्पर एक दूसरे पर फिसलने के दौरान घर्षण-गुणांक कम होता है।

Solubility test
विलेयता परीक्षण: कार्बन टेट्राक्लोराइड, कार्बन डाइसल्फाइड या पेट्रोलियम ईथर विलायक में ऐस्फाल्ट और अन्य बिटूमेनी पदार्थों की विलेयता ज्ञात करने के लिए किया जाने वाला एक मानक परीक्षण।

Soluble oil
विलेय तेल: पायसीकारकों और खनिज तेलों का संमिश्रण। सही अनुपात में जल में मिलाने पर यह परिक्षेपण बनाता है, जिसका प्रयोग धातु-कर्तन तेल के रूप में किया जाता है।

Solvent
विलायक: एक द्रव जो दूसरे द्रव, गैस या ठोस को विलीन करके समांग मिश्रण बनाता है।

Solvent deasphalting
विलायक विऐस्फाल्टन: विलायक निष्कर्षण या अवक्षेपण क्रिया द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों से ऐस्फाल्ट को निकालना।


logo