ऐल्कोहॉल तथा ग्लूकोज पर लघुकारक कार्बन के बीच बना ऐनहाइड्राड।
Glycogen
ग्लाइकोजन
अनेक बैक्टीरिया, कवकों (ऊओमाइसिटीज के अतिरिक्त), प्रोटोजोआ की कोशिकाओं और कुछ पादपों में भंडारित पॉलिसैकेराइड के रुप में बनने वाला बहुशाखित डी-ग्लूकोन।
Glycolysis
ग्लाइको-अपघटन
एन्ज़ाइमी अभिक्रियाओं का एक क्रम जिससे ग्लूकोज के उपापचय से पाइरुबिक अम्ल 2 मोल, ए.टी.पी 2 मोल तथा अपचयित एन.ए.डी. 2. मोल बन जाते हैं।
Gnathal segments
हनु खंड
कीट भ्रूण के खंड, जिनके उपांग चिबुक तथा पहली और दूसरी जंभिका बन जाते हैं।
Gnathocephalon
हनुशीर्ष
हनु खंडों द्वारा निर्मित शिर का वह भाग, जिस पर चिबुक तथा पहली और दूसरी जंभिका लगी रहती हैं।
Gnathosoma
हनुकाय
बरुथियों और किलनियों (ticks) के शरीर का अग्र भाग, जिस पर मुख और मुखांग स्थित होते हैं।
Gnathostomata
नैथोस्टोमेटा
जबड़ों वाले कशेरुकियों के कई वर्गों (क्लास) का समूह, जिसे कुछ वर्गीकरण वैज्ञानिक उपसंघ (सब-फाइलम) मानते हैं। वास्तविक मछलियां, उभयचर, सरीसृप, पक्षी तथा स्तनी इस समूह में आते हैं। तु. Agnather एग्नैथा।
Golgi apparatus
गॉल्जी उपकरण
(दे. Golgi complex)
Golgi bodies
गॉल्जी काय
प्राणि कोशिकाओं में पाई जाने वाली प्रोटीन तथा लिपॉइड (lipoid) की पटलिकाओं से बनी संरचना या अंगक, जो संभवतः कुछ स्रावों के बनने में योगदान देता है।
Golgi complex
गॉल्जी सम्मिश्र
सुकेंद्रकी कोशिकाओं के कोशिकाद्रव्य में अंतर्द्रव्यी जालिका के समीप पाये जाने वाले झिल्लीमय चपटी कुंडिकाओं और राइबोसोम-विहीन आशयों के सममित चट्टों जैसे संमिश्र कोशिकांगक। ये प्रोटीनों को आशयों में लेकर कोशिका की सतह तक पहुंचाते हैं।