निदानकारी प्रोग्राम
वह प्रोग्राम जो प्रोग्रामों की त्रुटियां बताता है या मशीन की खराबी एवं कारणों का पता लगाने में सहायता करता हैं।
digit
अंक
संकार्य में समुच्चय विशेष से लिया गया संप्रतीक।
इसका मान मूल समुच्चय के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता हैं। उदाहरण के लिए 991 में तीन अंक हैं, किन्तू संप्रतीक दो (9 तथा 1 ) हैं।
digital clock
अंकीय घड़ी
1. कम्प्यूटर-संक्रियाओं की नियंत्रक समय-युक्ति।
2. संलेख के रूप में कम्यूटर-संक्रिया में आवश्यक भोतिक स्थितियों और नेमी घटनाओं का रिकार्ड रखने की युक्ति।
digital converter
अंकीय परिवर्तक
देखिए 'analog converter.'
direct access storage
प्रत्यक्ष अभिनम संचय
देखिए 'random access storage'
disk sort
डिस्क विन्यास
वह प्रोग्राम जो दत्ता/सूचना को छांटने के लिए चुम्बकीय डिस्क का अस्थायी रूप में उपयोग करता हैं।
disk storage
डिस्क संचयन
चुंबकीय डिस्क की सतह पर दत्त सामग्री का संचयन।
distributed data processing
आबंटित दत्त संसाधन
संक्रियात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अभिकलन कार्य-कलापों को विभिन्न स्थानों में बाँट कर दत्त/संसाधन कार्यों की व्यवस्था। जब यह सारा कार्य एक ही संगठन के अंतर्गत होता हैं तब उसे विकेन्द्रीकृत दत्त संसाधन कहते हैं।
dynamic allocation
गतिक नियतन
प्रोग्राम के निष्पादन के दौरान स्मृति तंत्र में क्षेत्रों का नियतन और पुनर्नियतन।