logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Diluent
तनुकारी
शत प्रतिशत शक्ति संपन्न आविषालु पदार्थ में मिलाया जाने वाला एक द्रव अथवा ठोस पदार्थ, जो उसकी उग्रता को करता है।

Dilution rate
तनुता दर, तनुकरण दर
तनुकारी की वह मात्रा, जिसको पीड़कनाशी में मिलाए जाने पर वांछत सांद्रता प्राप्त होती है।

Dimorphism
द्विरुपता
किसी प्राणी के दो रुपों में पाये जाने की दशा; जैसे सीलेन्टेरेटों में हाइड्राइड और मेड्यूसाभ रुप। अनेक प्राणियों में नर और मादा का दो भिन्न रुपों में होना यानी लैंगिक द्विरुपता।

Dinosaur
डाइनोसॉर
विशालकाय विलुप्त सरीसृपों का सामूहिक नाम, जो ट्राएसिक तथा क्रिटेशस काल में पाए जाते थे। भारी भरकम शरीर, शल्कयुक्त त्वचा, लंब पाद, लंबी दुम तथा अपेक्षाकृत अल्पविकसित मस्तिष्क इनकी विशेषताएं थीं।

Dioecious
पृथक्लिंगी
एक ही जाति में नर तथा मादा का पृथक्-पृथक् पाया जाना।

Diphyodont
द्विवारदंती
ऐसे स्तनियों के लिए प्रयुक्त, जिनमें पाती दांत (दूध के दांत) एक बार गिर कर फिर से नए स्थायी दंत निकलते हैं।

Diploblastic
द्विकोरकी
ऐसे प्राणियों के लिए प्रयुक्त, जिनमें दो आद्य भ्रूणीय स्तर-बाह्यचर्म (एक्टोडर्म) और अंतश्चर्म (एन्डोडर्म) होते हैं। इनमें स्तर-बाह्यचर्म (एक्टोडर्म) और अंतश्चर्म (एन्डोडर्म) होते हैं। इनमें वास्तविक मध्यजनस्तर नहीं होता; जैसे सीलेन्टेरेट प्राणी।

Diploid number
द्विगुणित संख्या, डिप्लॉइड संख्या
किसी जीव के युग्मक या नर तथा मादा जनन-कोशिकाओं में मौजूद गुणसूत्रों की दुगुनी संख्या का होना, जो किसी जीव-जाति का विशिष्ट लक्षण होता है। परिपक्व जनन कोशिकाओं को छोड़कर प्राणि-शरीर की सभी कोशिकाओं में गुणसूत्रों की द्विगुणित संख्या पाई जाती है; जैसे मानव में यह संख्या 46 है।

Diploid
द्विगुणित
जिसमें दैहिक कोशिकाओं में गुणसूत्रों की प्ररुपी संख्या जनन कोशिकाओं के गुणसूत्रों की संख्या से दुगुनी होती है। जैसे मानव दैहिक कोशिकाओं की यह संख्या 46 होती है।

Diploidy
द्विगुणिता
किसी प्राणी में कायिक कोशिकाओं के गुणसूत्रों की समान्य संख्या, जो युग्मकों अथवा जनन कोशिकाओं में पाई जाने वाली संख्या से दुगुनी होती है; जैसे मानव की कायिक कोशिकाओं में यह संख्या 46 और युग्मक में 23 होती है।


logo