ईसा-प्रभास, ईसा-विभव
ईसा का पुनः शरीर धारण करके अपने अनुयायियों को दर्शन देने, जैसी दिव्य घटनाओं के लिए प्रयुक्त शब्द।
Circular Definition
च्रक्रक परिभाषा
ऐसी दोषयुक्त परिभाषा जिसमें परिभाष्य पद स्वयं पूर्व स्थित रहता है, जैसे, 'मनुष्य वह है जिसके अन्दर मनुष्यता हो'।
Circular Evidence
चक्रक प्रमाण, चक्रक साक्ष्य
वह प्रमाण जिसमें निष्कर्ष, जिसे सिद्ध करना है, आधारवाक्यों में पहले से ही सिद्ध मान लिया जाता है।
Circumstantial Ad Hominem Argument
आनुषंगिक लांछन-युक्ति
विवाद में अपनी बात को प्रमाणों के द्वारा पुष्ट करने के बजाय प्रतिपक्षी की एक विशेष परिस्थिति को आधार बनाकर उससे अपनी बात को मानने का आग्रह करना, जैसे, यदि प्रतिपक्षी गांधीवादी है तो उससे कहना कि उसकी बात का विरोध करना गंधीवाद के विरूद्ध होगा।
Circumstantial Evidence
पारिस्थितिक प्रमाण
वे बातें जो विवादाधीन बात को सीधे प्रमाणित नहीं करती पर ऐसी बातों को अवश्य सिद्ध करती हैं जो अनुभव से प्रायः सदैव विवादाधीन बात की सहचारी पाई गई हैं और इसीलिए जिन्हें विवादाधीन बात का प्रमाण मानना उचित समझा जा सकता है।
Civil Philosophy
नागरिक दर्शन
हॉब्ज़ (Hobbes) के अनुसार, दर्शन की वह शाखा जो उन सामाजिक निकायों (संस्था, संघ आदि) का अध्ययन करती है जिनका निर्माण मनुष्य परस्पर सहमत होकर करते हैं।
Clairaudience
दिव्यश्रुति, अतींद्रिय श्रवण
सामान्यतः श्रवणातीत माने जाने वाले शब्दों को सुनना या सुनने की असाधारण क्षमता।
Clairvoyance
दिव्यदृष्टि, अतींद्रिय दृष्टि
सामान्यतः जो वस्तुएँ आँखों को नहीं दिखाई देती उन्हें देखना या देखने की अलौकिक क्षमता।
Class
वर्ग
समान लक्षणों या गुणों से युक्त वस्तुओं या व्यष्टियों का समूह।
Class Calculus
वर्ग-कलन
प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र की एक शाखा जिसमें प्रतिज्ञप्तियों का वर्गों के संबंधों के रूप में आकारिक नियमों के अनुसार विवेचन किया जाता है।