logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Glazing Bars
फ्रेम पट्टी
धातु अथवा लकड़ी की बनी पट्टियाँ जिनसे खिड़की का फ्रेम बनता है।

Glitch
ग्लिच
दृश्य में क्षणिक व्यवधान।

Globe Stand
ग्लोब स्टेंड
18 वीं शताब्दी में लोकप्रिय एक अलंकृत तिपाई, जिस पर घूमने वाला ग्लोब रखा जाता है।

Glycerine
गिल्सरीन
इसे धात्पिक पाउडर लगाने से पहले सज्जा आधार के रूप में लगाया जाता है। शरीर परचमक दिखाने के लिए इसे तूलिका या स्पंज से लगाया जाता है।चेहरे पर पसीना दिखाने के लिए इसका चेहरे पर छिड़काव किया जाता है। आँखों की कोरों में डालकर नकली आँसू दिखाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।

Gobo
दृश्यपटल, गोबो
1. गोबो शॉट में इस्तेमाल की जाने वाली वह वस्तु, जिसे कैमरे के सामने रखकर दृश्य का ध्रम उतपन्न किया जाता है। जैसे वृक्ष की कुछ डालियाँ रखकर वन का श्रम उतपन्न करना। यहा वृक्ष की डालिया गोबो कहलाएँगी। 2. सिनेमा शब्दावली में गोल पताका को गोबो कहते है।

Gopuram
गोपुरम
गक्षिण भारतीय मंदिऐं का विशाल मुख्य द्वार।

Grandfather Clock
ग्रैन्डफादर घड़ी
सामान्तया छ: फीट से भी ऊंची फर्श पर टिकी हुई घड़ी।

Graphic
ग्राफिक, आलेखी
दृश्य और वर्णनात्मक कलाओं से संबंधित, विशेष रूप से अक्षर लेखन एवं रेखाचित्र।

Graphic Art
आलेखी कला
दृश्य और तकनीकी कला जिसमें रूपांकन अथवा अक्षर लेखन कला का उपयोग किया जाता है।

Graphic Match
आलेखी समायोजन
संयोजक त्तवों की गहन समानता वाले दो शॉट के बीच का कट।


logo