logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Sample
नमूना, प्रतिदर्श, सैंपिल
किसी सामग्री अथवा जिन्स के ढेर में से जाँच के लिए निकाली गई बानगी जो उस माल का प्रतिनिधित्व करती है;
विनिर्मित माल के मामले में, विक्रय-संवर्धन के लिए उत्पादक द्वारा तैयार किया जाने वाला विशेष पैकिट जो ख़रीदार को उत्पाद की गुणवत्ता की जाँच करने के लिए भेंट किया जाता है।

Scrip
प्रतिभूति-पत्र, स्क्रिप, पर्ची
अ - कंपनी द्वारा शेयरधारी को शेयर-प्रमाणपत्र जारी किए जाने के पूर्व दिया गया ऐसा प्रमाणपत्र अथवा दस्तावेज़ जो उसके कंपनी में धन लगाने की सनद का काम करता है।
आ - लाभांश शेयर जारी करने के प्रसंग में, यदि लाभांश की राशि इतनी नहीं है कि शेयरधारी को एक पूरा शेयर जारी किया जा सके तो कंपनी उतनी राशि की एक पर्ची काट देती है और आगे के लाभांश जुड़कर जब कुल राशि एक शेयर के मूल्य के बराबर हो जाती है तो शेयर जारी कर दिया जाता है।
इ - शेयर बाज़ार में शेयरों के लिए व्यवहृत वैकल्पिक नाम।

Security
1. प्रतिभूति 2. ऋणाधार, जमानत
1. प्रतिभूति : शेयर, डिबेंचर, बंधपत्र और सरकार या अर्धसरकारी अथवा स्वायत्त निकायों द्वारा जारी किए गए ऋणपत्र जो धारक द्वारा निविष्ट धनराशि के प्रमाणपत्र होते हैं। इन्हें प्रायः हस्तांतरित किया जा सकता है।
2. ऋणाधार, जमानत : कर्ज़ लेते समय ऋणदाता के आश्वासन के लिए निर्दिष्ट संपत्ति अथवा वस्तु।

Seller's lien
विक्रेता का लियन
बेचे हुए माल को अपने कब्ज़े में रखने का विक्रेता का अधिकार। इस अधिकार का प्रयोग तभी तक वैध है जब तक कि ख़रीदार क़ीमत का भुगतान न कर दे।

Seller's market
विक्रेता-बाज़ार
बाज़ार की वह स्थिति जिसमें माँग पूर्ति से अधिक होती है और इस कारण विक्रेता माल की क़ीमत और बिक्री की शर्ते तय करने के मामले में क्रेता पर हावी हो जाते हैं।
तुल. दे. buyer's market

Settlement
भुगतान, निपटारा
किसी ऋण या अन्य देयता की चुकौती, समायोजना या परिसमापन के लिए किया गया समझौता।

Share
शेयर, अंश, भाग
कंपनी में आंशिक स्वामित्व के प्रमाण का दस्तावेज़ जिस पर उसका मूल्य अंकित होता है। जिस व्यक्ति के पास जितने मूल्य के प्रमाणपत्र होते हैं, कंपनी के लाभों और परिसंपत्तियों में उसी अनुपात में उसका हिस्सा होता है।
share के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. bonus share, cumulative preference share, equity share, participating preference share, preference share

Shifting tax
करांतरण
जिस व्यक्ति पर कर लगाया जाता है यदि वह कर की राशि को पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से किसी अन्य व्यक्ति पर डाल देता है तो इसे 'करांतरण' कहते हैं। यदि कर का भार उत्पादक की ओर से उपभोक्ता की दिशा में विवर्तित किया जाता है तो इसे अग्रगामी करांतरण कहा जाता है और ऐसे कर को अग्रातंरणशील कर कहते हैं। जब कर उपभोक्ता की ओर से उत्पादक की ओर विवर्तित किया जाता है तो इसे पश्चगामी करांतरण कहते हैं और ऐसे कर को पश्चांतरणशील कर कहते हैं।

Short covering
प्रतिक्रय, जवाबी खरीद
सटोरिए द्वारा बिकवाली सौदों की संभावित हानि को कम करने के उद्देश्य से वायदा बाज़ार में शेयर ख़रीदना।

Short sale
मंदड़िया बिक्री
शेयर बाज़ार में शेयर उपलब्ध न होने पर भी सटोरिए द्वारा उनकी बिकवाली का सौदा करना। इस तरह की बिकवाली वही व्यापारी करता है जिसे भविष्य में क़ीमतें गिरने की आशा होती है अर्थात् जो मंदी में बैठा होता है।


logo