संगीतमय,हास्यात्मक, द्स्यु-दल संबमधी फिल्में जिनहें दर्शक एवं फिलम निर्माता उनकी आख्यात्मक विधा द्वारा पहचानते है।
Geometric Designs
ज्यामितीय आकृति
अनेक प्रकार के रेखाचित्रों एवं ज्यामितिक आकृतियों से बनी सामग्री।
Get-Up
बाह्य सज्जा
वेशभूषा की अभिकल्पना।
Ghost Image
घोस्ट इमेज
संग्राहक दृश्यपट पर पदार्थ की ऐसी प्रतिछवि जो कमजोर सिगनलों से बनती है। ऐसी प्रतिछवि जो कमजोर सिगनलों से बनती है। ऐसी प्रतिछवि संपादन के समय अथवा कैमरे में लगे बटन द्वारा विशेष प्रभाव पैदा करने के लिए भी बनाई जाती है।
Gilt Furniture
कलईदार फर्नीचर
मुलम्मा चढ़ा फर्नीचर
Gimmick
गिमिक, मुमाइशी
ध्यान आकर्षित करने अथवा प्रचार का एक विशेष तरीका।
Girandole
दीपदर्पण, झाड़-फानूश
ऐसा दीपदान जिसमें कांच और स्फटिक लटके होते है जिससे जलते हुए दीपकों या बलबों का प्रकाश प्रतिबिंबित हो।
Glass Curtains
झीना परदा
कांच की खिड़कियों के पीछे टांगा जाने वाला अर्ध-पारदर्शीय परदा।
Glass Shot
फिल्टर शॉट
दृश्य को आवश्यकतानुसार (जैसे-दोपहर को शाम में) बदलने के लिए कैमरे और दृश्य के बीच सिंथेटिक प्लेट रख कर लिया गया शॉट।