शैवालों के कोडिएसी कुल का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पादपों का शरीर थैलसाभ होता है और उसमें दो प्रकार की नलिकीय संरचनाएँ पाई जाती हैं।
Neocalamites
निओकैलैमाइटीज़
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। ट्राइएसिक जुरेसिक युग के ये पादप छोटे से कैलमाइटीज हैं जिनमें संवहन संपूल पर्वसंधियों पर एकान्तरित नहीं होते।
Neogene
निओजीन
माइओसीन और प्लायोसीन युगों का सामूहिक नाम अर्थात् सीनोजोइक युगीन तृतीयक तंत्र का बाद का भाग।
Neuropteris
न्यूरॉप्टेरिस
पलियोज़ोइक युग के पर्णांगवत् पर्ण समूह का एक अनंतिम वंश। इन पर्णों की पिच्छिकाओं का आधार संकुचित होता हैं।
Nexine
नेक्साइन
एक्साइन (वाह्य चोल) की अलंकरण विहीन सबसे अन्दर की परत। इसे तीन स्तरों में विभाजित किया जाता हैं।
Nidipollenites
निडीपोलेनाइटीज़
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। मीसोज़ोइक युग के इन सूक्ष्म बीजाणुओं में द्विकोषी पराग होता है।
Nilssonia
निल्सोनिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के निल्सोनिएलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग की इन पत्तियों में पार्श्विक शिराएँ समान्तर चलती हैं।
Nilssoniales
निल्सोनिएलीज़
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक अनंतिम गण। मीसोज़ोइक युग की यें पत्तियाँ साइकैड गण के पौधों की पत्तियाँ मानी जाती हैं।
Nipaniophyllum
नियानिओफ़िलम
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के पेन्टॉक्सिलेलीज़, गण का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग की ये पत्तियाँ पेन्टाक्सिलॉन या नाइपैनिऑक्सिलॉन की मानी जाती हैं।
Nipanioxylon
निपानिऑक्सिलॉन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के पेन्टॉक्सिलेलीज़ गण का एक वंश। जुरैसिक युग के इन पादपों में पेन्टॉक्सिलॉन से अधिक संख्या में रंभ होते हैं।