अ - किसी अभिकर्ता, एटॉर्नी आदि को प्रदान की गई शक्ति या अधिकार को वापस ले लेना।
आ - संप्रेषण के पूर्ण होने से पूर्व किसी प्रस्ताव अथवा स्वीकृति को वापस ले लेना।
Revolving credit
परिक्रामी उधार
बैंक अथवा किसी अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान द्वारा खोला गया ऐसा उधार खाता जिसके अंतर्गत कर्ज़दार अथवा ग्राहक अपनी पुरानी देयता की मद में किए गए भुगतान के बराबर फिर उधार ले सकता है अर्थात् जितना वह जमा करे उतना फिर उधार ले ले।
Risk
जोखिम
अ - (व्यापार) व्यवसाय अथवा व्यापार में निहित हानि की संभावना का तत्त्व। यह क़ीमतों के उतार-चढ़ाव, सरकारी नीति के परिणाम अथवा अन्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण होती है।
आ - (बीमा) किसी खतरे अथवा आपदा विशेष से किसी वस्तु, संपत्ति अथवा व्यक्ति को हो सकने वाली हानि की क्षतिपूर्ति के लिए अपेक्षित रक़म।
Rolling stock
चल स्टॉक
रेलवे का सारा पहिएदार सामान जो अपने पहियों के सहारे पटरी द्वारा एक जगह से दूसरी जगह जा सकता है। इसमें माल डिब्बे, यात्री डिब्बे, क्रेन, इंजन आदि आते हैं।
Royalty
रॉयल्टी
किसी विशेषाधिकार के प्रयोग के एवज़ में उसके स्वामी को दी जाने वाली धनराशि। जैसे, खान खोदने, तेल निकालने, पेटेन्ट या कॉपीराइट के प्रयोग के एवज़ में दी जाने वाली रक़म।
Runaway inflation
अतिस्फीति
दे. hyper-inflation
Run on a bank
बैंक पर टूट पड़ना
बैंक पर से विश्वास उठ जाने की स्थिति में जमाकर्ताओं द्वारा भारी तादाद में बैंक से अपना-अपना रुपया वापिस लेने के लिए माँग प्रस्तुत करना।
Sales promotion
विक्रय-संवर्धन
विज्ञापन के अलावा अन्य उपायों से उत्पाद की माँग बढ़ना। जैसे, प्रदर्शनी आयोजित करना, मुफ़्त नमूने बाँटना, क़ीमतों में कमी करना अथवा विशेष उपहार देना।
Sales tax
बिक्री कर
वस्तुओं और सेवाओं के वितरण की प्रक्रिया में एक या अधिक चरणों पर लगाया जाने वाला मूल्यानुसार कर।
Salvage
1. निस्तार 2. निस्तार-देय
1. निस्तार : आग अथवा अन्य किसी प्राकृतिक आपदा के फलस्वरूप क्षतिग्रस्त माल अथवा संपत्ति का ऐसा भाग जो नष्ट होने से बचा लिया गया है;
बीमा कंपनी द्वारा दावा-माँगों की पूरी भरपाई कर देने के बाद कब्ज़े में लिया गया क्षतिग्रस्त माल अथवा संपत्ति।
2. निस्तार-देय : नौ बीमा के संदर्भ में, जहाज़ अथवा उस पर लदे माल को आग, तूफ़ान अथवा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के एवज़ में दिया जाने वाला पारिश्रमिक।