व्यक्ति, बैंक या खज़ाने द्वारा नक़दी या उधार-प्रपत्रों के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया द्रव्य।
Remonetization
पुनर्मुद्रीकरण
ऐसे सिक्के अथवा नोटों को फिर से वैध मुद्रा की कोटि में ले आना जो कुछ समय के लिए इस पद से च्युत हो गए थे;
सिक्के के धात्विक मूल्य के उसके टकसाल-मूल्य से नीचे आ जाने पर उन सिक्कों का पुनः प्रचलन में आ जाना जो पहले गला दिए जाते थे।
Repatriation of capital
पूँजी प्रत्यावर्तन
विदेश में लगी पूँजी को निकालकर अपने देश के कारोबार में लगाना।
Repudiation
इनकार, प्रत्याख्यान
किसी संविदागत दायित्व को पूर्णतः अथवा अंशतः पूरा करने से इनकार करना।
Reserve
आरक्षित निधि, रिज़र्व
अ - व्यवसाय अथवा प्रतिष्ठान द्वारा किसी सामान्य या विशेष उद्देश्य के लिए आवधिक तौंर पर अपने लाभ में से विनियोजित अंश।
आ - जमाराशियों की सुरक्षार्थ बैंक द्वारा रखी जाने वाली अनिविष्टि निधि।
इ - बीमा कंपनी द्वारा जारी की गई किसी पॉलिसी से उत्पन्न देयता का वर्तमान मूल्य।
reserve के प्रकारों के लिए दे. cash reserve, depreciation reserve, hidden reserve, golden reserve.
Reserve ratio
आरक्षण-अनुपात, रिज़र्व अनुपात
बैंक की देयताओं (अर्थात् ग्राहकों द्वारा जमा धन) और उसकी नक़दी अथवा समस्त तरल परिसंपत्तियों का अनुपात।
Restrictive endorsement
प्रतिबंधी बेचान, प्रतिबंधी पृष्ठांकन
किसी प्रपत्र पर किया गया ऐसा बेचान जिससे उसका आगे हस्तांतरण न हो सके। उदाहरण के लिए, चैक पर 'केवल आदाता के बैंक खाते में' लिख देने से उसका आगे बेचान संभव नहीं रहता।
Revalorization
मूल्य पुनःस्थापन
देश की अवमूल्यित मुद्रा को फिर से पूर्व स्तर पर स्थापित करने की प्रक्रिया।
Revaluation
पुनर्मूल्यन
अ - (लेखाकरण) किसी परिसंपत्ति के खाता-मूल्य को उसके बाज़ार-मूल्य के अनुरूप संशोधित करना।
आ - (मुद्रा) देश की मुद्रा के गिरे हुए मूल्य को फिर से ऊँचा करने की प्रक्रिया।
Revenue expenditure
राजस्व-ख़र्च, संचालन-ख़र्च
किसी परिसंपत्ति अथवा प्रतिष्ठान की उत्पादन-क्षमता बनाए रखने के लिए चालू आय में से किया गया रोज़मर्रे का ख़र्च। उदाहरण के लिए, इमारत के रख-रखाव, कच्चे माल, ईंधन, ब्याज आदि का ख़र्च।