logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

French Flats
फ्रैंच फ्लैट्स
एक बड़े क्षेत्र के अंदर बने कई फ्लैट्स। ऐसे फलैट्स सामान्तया यूरोप में बनाए जाते हैं।

French Polish
लाख पॉलिश, फ्रैंच पॉलिश
काष्ठ पर लाख से की जाने वाली चमकीली पॉलिश।

French Window
फ्रैंच विंडो
फर्श तक पहुँचती हुई लंबी खिड़की जो किनारे के कब्जों पर बीच में से खुलती है।

Frequency
आवृत्ति
1. किसी निश्चित समय में पुनरावर्तनों की संख्या। 2.दिए गए समय में तरंग रूप के चक्रो (साइकिल) री संख्या।

Frequency Division Multiplex (Fdm)
फ्रीक्वेंसी डिवीजन मल्टीप्लेक्स (एफ.डी.एम.)
एक एकल आर.एफ. वाहक पर प्रसारण हेतु अनेक स्वर आंकड़ा (डाटा) चैनलों को संयोजित या बहुगुणित करने की एक विधि। इन चैनलों को आवृत्ति में पृथक कर दिया जाता है और उपवाहकों पर ले जाया जाता है।

Frequency Modulation
आवृत्ति मॉडुलन (एफ.एम)
विभिन्न वाहक तरंग आवृत्तियों का इलेक्ट्रॉनिक माडुलन। शॉर्ट वेव्ज को कैरियर पर संप्रेवण के लिए अध्यारोपित करने की प्रक्रिया जो कोहन और विकोडन करते समय प्रयुक्त होती है। इसे एफ. एम.कहते हैं।

Frequency Response
फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स, आवृत्ति अनुक्रिया
आवृत्तियों की एक परास में अक वीडियो सिगनल का आयाम।

Fresnel
फ्रेस्नल
एक समायोजन योग्य केंद्र वाला प्रकाश बिंदु जिसमें सकेद्रित वृत्तों की एक श्रृंखला वाला काँच का एक अनूठा लेन्सहोता है।

Friction Head
घर्षण शीर्ष
हल्के वज़न वाले कैमरों के लिए शीर्ष जिसमें नियंत्रक हत्थों पर संचालक के दबाव के विरूद्ध प्रतिरोध उपलब्ध कराने के लिए साधारण यांत्रिक घर्षण का प्रयोग किया जाता है।

Front Porch
फ्रंट पोर्च
शून्य सिगनल भाग जो सक्रिय वीडियो चित्र सूचना और सिंक के अग्रणी किनारे के बीच पाया जाने वाला शून्य स्थान है।


logo