अर्थव्यवस्था का वह क्षेत्र जो सरकारी, अर्थ-सरकारी या स्वशासी निकायों के नियंत्रण में है।
तुल. दे. private sector
Qualification shares
पात्रता-शेयर, अर्हता शेयर
जहाँ कंपनी के अंतर्नियमों में व्यवस्था हो वहाँ निदेशक के पद के लिए अपेक्षित शेयरधारिता।
Qualified acceptance
सशर्त सकार, सशर्त स्वीकृति
बिल या हुंडी सकारते समय अदाकर्ता द्वारा उसकी मुख्य बोतों जैसे, रक़म, परिपक्वता-तिथि, अदायगी के स्थान आदि के विषय में अपनी ओर से कोई मर्यादा लगा देना।
इसके मुख्य भेद दे. conditional acceptance, partial acceptance
Quality control
कोटि-नियंत्रण, गुणता-नियंत्रण
पूर्व-निर्धारित मानकों के आधार पर सांख्यिकीय तकनीकों एवं व्यवस्थित नमूना-चयन की सहायता से वस्तु की गुणवत्ता को क़यम रखने के उपाय।
Quantity discount
परिमाण-बट्टा
किसी वस्तु को बड़ी मात्रा में ख़रीदने पर विक्रेता द्वारा दी जाने वाली छूट।
Quota
कोटा, नियंतांश
अ - किसी वस्तु की पूर्ति अपर्याप्त होने पर उसका न्यायोचित वितरण करने के उद्देश्य से उसके उत्पादक अथवा अन्य प्राधिकारी द्वारा वितरकों या प्रयोक्ताओं के लिए आवंटित की जाने वाली अधिकतम मात्रा।
आ - अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के नियमन की दृष्टि से एक अवधि विशेष के लिए किसी वस्तु के आयात-नियति की अधिकतम निर्धारित मात्रा।
Quotation
दर, भाव, निर्ख़
अ - ख़रीदार के पूछने पर विक्रेता द्वारा अपनी वस्तु अथवा सेवा की क़ीमत लिखकर अथवा मौखिक रूप में बताना। इस प्रकार बताई गई क़ीमत उस सौदे विशेष तक ही सीमित रहती है।
आ - किसी तिथि विशेष को स्टॉक एक्सचेंज में शेयरों, प्रतिभूतियों आदि के उद्धृत मूल्य।
Rate
दर, रेट
अ - दो इकाइयों के बीच प्रचलित अथवा निर्धारित विनिमय-अनुपात जैसे, विदेशी मुद्रा की विनिमय-दर।
आ - भार, इकाई आदि के अनुसार नियत की गई क़ीमत।
इ -- लोकोपयोगी सेवाओं का प्रति इकाई प्रभार।
ई - परिवहन के संदर्भ में, भार की इकाई के अनुसार ढुलाई ख़र्च।
Rateable value
दर-निर्धार्य मूल्य, कर-योग्य मूल्य
स्थानीय शुल्क अथवा कर का निर्धारण करने के लिए संपत्ति आदि का कूता गया मूल्य। इसका आधार मकान, फैक्टरी अथवा दुकान से मिल सकने वाला किराया होता है।
Rationalization
युक्तीकरण
उद्योग में कार्यकुशलता लाने तथा उत्पादन में अधिकतम वृद्धि करने के उद्देश्य से फैक्टरी का वैज्ञानिक आधार पर प्रबंध और उत्पादन की अधुनातन तकनीक एवं समुन्नत मशीनरी का प्रयोग 'युक्तीकरण' है।