घर अथवा सार्वजनिक भवन में प्रवेश द्वारा एवं मुख्य कमरे के बीचकी जगह जिसे प्रतिक्षा-कक्षा के रूप में प्रयोग किया जाता है।
Frame
1. क्षणचित्र 2. फ्रेम
1. मोशन पिक्कचर फिल्म मे एक अकेली तस्वीर।
2.चलाचित्र फिल्म का वह अकल चित्र जो फ्रोम रेखा द्वारा दूसरे चित्र या दृश्य से विभाजित होता है। फिल्म रील में चार छिद् एक फ्रेम बनाते हैं तथा 35 मिमी चौड़ी चलाचित्र फिल्म की एक फीट लंबाई में 16 फोम या त्रणचित्र होते हैं और एक फुट लंबी 16 मिमी चलचित्र फिल्म में 40 फ्रेम या त्क्षणचित्र होते हैं।
3.दो क्षेत्रों से मिलकर बना एक संपूर्ण चित्र।
Frame Counter
फ्रेम काउंटर, फ्रेम मापक
कैमरे के साथ लगा एक संकेतक जो उग्भासित हो चुके फ्रेमों की संख्या बताता है।
Frame Glass
फ्रेम ग्लास, क्षणचित्र ग्लास
प्लेटन ग्लास की तरह का एक ग्लास।
Frame Interline Transfer(F.I.T)
फ्रेम अंतर्रेखा स्थानांतरण (एफ.आई.टी)
एक लोकप्रिय सी.सी.डी अभिकल्प, फ्रेम स्थानांतरण और अंतर्रेखा स्थानांतरण तकनीकों को जोड़ने का गुण।
Frame Mask
फ्रेम मास्क, क्षणचित्र आवरण
फील्ड साइज़ की तरह का एक आवरण।
Frame Synchronizer
फ्रेम समतुल्यक
यह एक अंकीय (डिजिटल) प्रक्रिया है जिसमें फ्रेमों के बीच के अवरोधी (बफर) समय को वीडियो सिगन्लों से इस प्रकार भर दिया जाता है कि हर प्रकार की समय-त्रुटुयों को समायोजित किया जा सके। इस प्रकार टी.वी चित्र व्यवधान रहित दिखाई देता है अर्थात् उसमें ऊपर से निचे की ओर प्रवाहित क्षौतिज काली धारियाँ विलुप्त हो जाती हैं।
Free Commercial Time
निशुल्क: व्यवसायिक समय
विज्ञापन प्रसारण हेतु दिया जाने वाला शुल्करहित समय।
Free Run
फ्री रन
1. रिकॉर्डिग के समय लगातार चलने वाले समय कोड। अत: प्रत्येक शूरूआत और अंत पर असतत समय कोड रिकॉर्डिंग में होता है।
2. किसी रिकार्डर में ड्राई मोड (दृश्य- श्रव्य रिकार्डिंग पहित) किसी वीडियो टेप पर समय संकेत(टाइम कोड) लागू करना, ताकि बोद में टिप पर रिकार्डेड दृश्य-श्रव्य के अंकित समय अनुसार उसको जाना जा सके।
Freeze Frame
फ्रेम रोधन
1. फ्रेम पर शॉट की गति को ऐक दिया जाना।
2.वीडियो टेप या फिल्म के एक स्थिर एकल फ्रेम को दिखाना।