logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Fm Synthesis
एफ.एम. संश्लेषण
कंप्यूटर में आवृत्ति माडुलन ध्वनि उत्पन्न करने की एक युक्ति।

Focus
फोकस
वह बिंदु या स्थान जहाँ से किसी वस्तु की लेन्स द्वारा सुस्पष्ट छवि ली जा सके।

Focusing
फोकसन
उपकरण द्वारा उत्सर्जित प्रकाश पुंज को सकरा या चौड़ा करना।

Fog Machine
धुंध मशीन
सेट पर धुंध का प्रभाव पैदा करने वाली मशीन।

Folded Dipole
फोल्डेड डायपोल
एक के समांतर दूसरा द्विधुव (डयपोल) रखने वाला एक अर्धमार्गे एन्टेना। इस प्रणाली का संयोजन द्विध्रुवों में से एक के केंद्र पर किया गया होता है।

Folding Furniture
फोल्डिंग फर्निचर
वह फर्निचर जिसे मोड़ा जा सके।

Follow Focus
फोकस बनाए रखना, फॉलो फोकस
जब एनिमेशन कैमरा, वस्तु या व्यक्ति से दूर या पास आता-जाता है तो फोकस को बनाए रखने के लिए लेनस की फोकल व्यवस्था में किया गया परिवर्तन।

Follow Focus Cam
फॉलो फोकस कैम, फोकस-उपकरण
एक यांत्रिक उपकरण जो एनिमेटेड स्टैंड पर प्रयुक्त होता है। इसमें कैमरे के लेन्स और कॉलम के बिच संबद्धता होती है, जो वस्तु के ऊपर कैमरे की ऊँचाई को प्रभावित किए, बिना लेन्सको कंपाउंड टेबल टॉप की सतह पर फोकस करती है।

Following Shot
अनुपालक शॉट
फेम-निर्माण के साथ एक शॉट जो परदे पर चित्र को गतिशील बनाए रखने हेतु परिवर्तित होता हे।

Foot
फुट
फिल्म की लंबाई नापने की इकाई। 35 मि.मी फिल्म का एक फुट 16 के बराबर और 16 मि.मी


logo