logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Slack wax
स्लैक मोम: पैराफिन आसुत या मोम तेल पर दाब डालकर प्राप्त किया हुआ मृदु तैलीय अपरिष्कृत मोम।

Slide vavle
सर्पीं वाल्व: किसी तरल उत्प्रेरकी यूनिट में उत्प्रेरक के प्रवाह को बन्द करने या नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त एक वाल्व जो तापीय भंजन यूनिट के अभिक्रिया प्रकोष्ठ को बंद करता है।

Slop (slop oil)
स्लॉप तेल: परिष्करणी में विभिन्न विषमताओं को दर्शाने वाला तेल जिसे प्रयोग करने से पहले पुनः प्रक्रमित किया जाना चाहिए।

Slop tank
स्लॉप टंकी: ऐसी टंकी जिसमें अवमानक गुणता के उत्पाद रहते हैं जिनका पुनः परिष्करण किया जाता है।

Sludge coking plant
आपंक कोकन संयंत्र: शुष्क अम्ल आपंक से सल्फ्यूरिक अम्ल की प्राप्ति के लिए प्रयुक्त एक संयंत्र। आपंक को हल्के निर्वात में गर्म करके विघटित करते हैं। विघटन के फलस्वरूप सल्फर डाइऑक्साइड जल, हाइड्रोकार्बन और कोक प्राप्त होते हैं।

Sludge promoter
आपंक वर्धक: ताम्र या धूल जैसे कुछ पदार्थों के कण जो उत्प्रेरण करते हैं जिसके फलस्वरूप तेल में अधिक आपंक बनता है।

Slushing grease
विपंकन ग्रीज: धातु या धातु के भागों को संक्षारण से बचाने के लिए उस पर लगाई जाने वाली ग्रीज।

Slushing oil
विपंकन तेल: जंग और बदरंग से बचाने के लिए धातु पृष्ठ पर लगाया जाने वाला तेल।

Slush pump
विपंकन पम्प: प्रवेधन तरल को परिसंचारित करने का पंप।

Slurry
कर्दम: ठोस और द्रव का गाढ़ा घोल। प्रयोग के रूप में सीमेन्ट तथा पानी का घोल कूप में डालने से कूपावरण कठोर हो जाता है और भूमिगत द्रवों का कूप में प्रवेश रुक जाता है।


logo