जलीय प्राणियों के श्वसन अंग, जो स्तरित अथवा तंतु-जैसे उद्वर्धों के रुप में होते हैं। इनके द्वारा प्राणी पानी में घुली ऑक्सीजन लेता और कार्बन-डाइऑक्साइड छोड़ता है।
Gizzard
पेषणी, गिजर्ड
कई प्राणियों में पाचन पथ या आंत्रनाल का विशिष्ट भाग, जहां खाद्य पदार्थों को तोड़ने-पीसने की क्रिया होती हैं; जैसे पक्षियों में।
Glabrous
अरोमिल
रोमहीन अथवा चिकनी सतह वाली संरना। रोमिल का उल्टा।
Gland
ग्रंथि
ऐसा अंग, जो विशिष्ट रासायनिक यौगिकों, जैसे एन्जाइम या हार्मोन आदि, का स्रवण करता है। उदा. लार ग्रंथियां, अग्न्याशय, पीयूष आदि।
Glenoid cavity
अंस उलूखल
चतुष्पाद कशेरुकियों के अंसफलक में प्याले जैसी गुहा, जिसमें प्रगंडिका (ह्यूमरस) का सिर बैठता है।
Glia
तंत्रीबंध तंत्रिका तंत्र को आच्छादित करने वाली झिल्ली।
Globin
ग्लोबिन
हीमोग्लोबिन के अपघटन से बनने वाला प्रोटीन।
Glomerulus
केशिकागुच्छ
सूक्ष्म रुधिर वाहिकाओं का समूह; विशेष रुप से वृक्क नलिका के समीपस्थ सिरे पर रुधिर केशिकाओं की गांठ।
Glottis
घांटी
उच्चतर कशेरुकियों में ग्रसनी से श्वासनली (ट्रैकिया) में खुलने वाला छिद्र। भोजन निगलते समय यह पेशियों द्वारा बंद हो जाता है।
Glucose
ग्लूकोज
मोनोसैकेराइड तथा हैक्सोस के रुप में वर्गीकृत कार्बोहाइड्रेट, जो अनेक सूक्ष्मजीवों में ऊर्जा स्रोत के रुप में प्रयुक्त होता है। इसे डैक्स्ट्रोस या अंगूर (द्राक्षा) शर्करा भी कहते हैं।