logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

data structure
दत्त-संरचना क्रमबद्ध व्यवस्था जिसके अंतर्गत दत्त आसानी से संचित व संप्राप्त हो सके।

data terminal
दत्त टर्मिनल केंद्रीय अभिकलित्र से दत्त प्राप्त करने तथा उसे भेजने में प्रयुक्त टर्मिनल।

data transmission
दत्त-प्रेषण एक स्थान, एकक, अभिकलित्र प्रणाली आदि से दूसरे स्थान, एकक, अभिकलित्र प्रणाली आदि में दत्त भेजने की प्रक्रिया।

data type
दत्त प्रकार दत्त की प्रकृति या कोटि को बताने वाला कथन।

decentralized data processing
विकेन्द्रीकृत दत्त संसाधन देखिए 'distributed data processing'

decision table
निर्णय-सारणी चरों और प्राचलों के बीच संबंधों का विशेष रूप से विकसित और सुव्यवस्थित सारणी के रूप में निरूपण। नियमों का समुच्चय, जो स्थिति संबंधी अनुक्रमों या क्रियाओं के क्रम से बनता हैं।

declarative statement
घोषमात्मक कथन मूल प्रोग्राम के भाग के रूप में अनुदेश, जो प्रोग्राम-अनुवादक के लिए संकार्य के रूप में प्रयुक्त होता है और दत्त अवयवों तथा अचरों के फार्मेट, आकार और स्वरूप को भी बताता हैं।

decode
विसंकेतन किसी कूट, गुप्त या जटिल लिखित संदेश को सुबोध भाषा में स्पष्ट करना।

decoder
विसंकेतक 1. संकेत-समुच्चय के अर्थ-निर्धारण पर आधारित कम्प्यूटर संक्रियाओं के निष्पादन की युक्ति। 2. निविष्ट संकेतों के संयोजन के अनुसार बहिर्वेश चैनलों का चुनाव करने वाला स्विचन अवयवों का मैट्रिक्स।

destination file
गंतव्य फाइल, गंतव्य संचिका प्रोग्राम के किसी भी रन से प्राप्त दत्त या सूचना-संकलन के लिए निर्धारित संचिका।


logo