logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary

Please click here to read PDF file Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary

अघशंसिन्
किसी के पाप या अपराध को बतलाने वाला

अघर्म
जो गरम न हो, ठंडा

अघर्मांशु
चन्द्रमा जिसकी किरणें ठण्डी होती हैं

अघर्मधामन्
चन्द्रमा जिसकी किरणें ठण्डी होती हैं

अघोर
जो भयानक न हो, भीषण न हो

अघोरः
शिव या शिव का कोई रूप जिसमें अघोर = घोर हो

अघोरपथः
शिव का अनुयायी

अघोरमार्गः
शिव का अनुयायी

अघोरप्रमाणम्
भीषण शपथ या अग्नि परीक्षा

अघोष
ध्वनिहीन, निःशब्द


logo