logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sight glass
दृष्टि कांच: द्रव स्तर को देखने के लिए प्रयुक्त एक पारदर्शक युक्ति।

Sight guage
दृष्टि प्रमापी: द्रव स्तर के प्रेक्षण के लिए प्रयक्त एक अंशाक्ति युक्ति।

Signal oil
सिग्नल तेल: देखिए-long time burnning oil

Silica gel
सिलिका जेल: एक विरचन जिसमें संपूर्ण रूप से निर्जलित सिलिसिक अम्ल होता है। इसका ठोस अवस्था में अधिशोषण कर्मक के रूप में प्रयोग किया जाता है।

Sinclair-baker reforming
सिन्क्लेयर बेकर पुनःसंभावन: देखिए-SBK catalytic reforming

Sinclair hydrogen treating
सिक्लयर हाइड्रोजन उपचार: एक हाइड्रोविगंधक प्रक्रम जिसमें ऐलूमिना पर कोबाल्ट मॉलिब्डेनम उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है।

Single flash
एकल स्फुर: एक ही चरण में तेल से गैसों या वाष्पों का निकलना।

Skidding the rig
रिग सर्पण: एक कूप छिद्र पूर्ण कर लेने के बाद रिग को हटा कर दूसरे छिद्र के लिए लगाना।

Skid tank
सर्पण कुंड: एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाने वाला पहियेदार कूंड। यह स्थायी रूप से स्किड पर लगा रहता है या पहियों से युक्त होता है।

Skimming plant
मथन संयंत्र: एक तेल परिष्करणी जिसमें अपरिष्कृत तेल के हल्के घटकों, जसे गैसोलीन और किरोसिन को पृथक किया जाता है।


logo