logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Germ tract
जनन पथ
कोरक का कोशिकाद्रव्य क्षेत्र, जिसमें जनन कोशिकाएं होती हैं।

Germarium
अंडदाशय, जर्मेरियम
अंडाशयी या वृषण नलिका का अंत्यकक्ष, जिसमें प्राथमिक अंडाणुजन या शुक्राणुजन होते हैं।

Germinal zone
जनन-क्षेत्र
अंडाशय में वह स्थान, जहाँ कोशिकाओं का तीव्र विभाजन होता है।

Germplasm theory
जननद्रव्य सिद्धांत
उन्नीसवी सदी के जीव विज्ञानी वाइजमैन द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत जिसके अनुसार जननद्रव्य जनन-कोशिकाओं में बिना किसी परिवर्तन के पीढ़ी दर पीढ़ी संचरित होना रहता है।

Germplasm
जननद्व्य
उद्गम स्थल से प्राप्त आनुवंशिक पदार्थ।

Gestation
गर्भावधि
जरायुज प्राणियों में गर्भधारण से लेकर जन्म होने तक का समय।

Giant cell
महाकोशिका
परपोषी में सूत्रकृमि संक्रमण के परिणामस्वरुप बनी बड़ी बहुकेंद्रकी कोशिका।

Giant chromosome
महा गुणसूत्र
डिप्टेरा लार्वा की लार-ग्रंथि में पाए जाने वाले वे गुणसूत्र जो समजात गुणसूत्रों के एक अन्तर्ग्रथित युग्म के प्रतिक्रियन द्वारा गुणों के अलग हुए बिना ही बनते हैं। इनमें हल्के तथा गहरे रंग की पट्टीयों की एक विशिष्ट रचना होती है जो प्रकाश सूक्ष्मदर्शी से देखी जा सकती है।

Gill cleft (gill slit)
क्लोम वदर
कशेरुकियों में ग्रसनी से बाहर की ओर खुलने वाला छेद, जिससे पानी क्लोम ऊपर बहता हूआ बाहर निकल जाता है।

Gill respiration
क्लोम श्वसन
जलीय जीवन के अत्यधिक सुस्पष्ट अनुकूलनों में से एक जिसमें वातक का विस्तार इन क्लोमों तक होता है औ र गैसों का विसरण वातक सूत्रों और जल के बीच अधिचर्म में से होकर होता है।


logo