दत्त-स्तर
स्रोत भाषा में, रिकार्ड के अंश के रूप में निर्दिष्ट, विशेष दत्त या सूचना-अंश का अन्य अंशों के सापेक्ष क्रम में स्थान।
data name
दत्त-नाम
सूचना या दत्त विशेष की अवस्थिति की पहचान के लिए कम्प्यूटर भाषा में उसे दिया गया नाम।
data preparation
दत्त निर्मिति
दत्त या सूचना को कम्प्यूटर में निवेश स्वरूप देने की प्रक्रिया।
data processing
दत्त-संसाधन
कम्प्यूटर में दत्त या सूचना-प्राप्ति अथवा परिणाम विशेष के लिए अपनाई गई प्रक्रिया।
data processing centre
दत्त संसाधन केन्द्र
दत्त-संसाधन की सुविधा से युक्त केन्द्र।
data representation
दत्त-निरूपण
अभिकलित्र प्रणाली में दत्त को संचयन माध्यम के स्वरूप के अनुसार विशेष फार्मेट में प्रस्तुत करना।
data retrieval
दत्त संप्राप्ति
देखिए 'information retrieval'.
data statement
दत्त कथन
मूल प्रोग्राम के अंश के रूप में लिखा विवरण।
data station
दत्त स्टेशन
दत्त संसाधन निवेश एवं बहिर्वेश युक्तियों से युक्त एकक, जो केन्द्रीय अभिकलित्र से संचार करता हैं।
data station console
दत्त स्टेशन कन्सोल
वह एकक जो दत्त स्टेशन पर स्थानीय निवेश एवं बहिर्वेश युक्तियों को नियंत्रित करता है और केन्द्रीय अभिकलित्र और दत्त केंद्र के मध्य संचार संबंध स्थापित करता हैं।