logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Dicerous
द्विश्रृंगी
दो श्रृंगिकाओं (antennae) वाला।

Dictyoptera
डिक्टिओप्टेरा (जालपंखी गण)
निरपवादरुप से तंतुरुपी और बहुखंडीय श्रृंगिकाओं वाले कीट, जिनके मुखांग चिबुकी (mandibulate) होते है । टांगे एक दूसरे के समान अथवा अग्रपाद प्रसह (raptorial), कक्षांग बड़े; गुल्फ पंचखंडीय; अग्र- पंख लगभग मोटे प्रवार (tegmina) मे रूपांतरित ओर सीमांत कॉस्ट शिराओ वाले होते है।मादाओ क अंडनिक्षेपक लघूकृत ओर सातवें अधरक से छिपा रहता है।नर जननांग जटिल,असममितीय और नौवें उदरीय अधरक द्वारा छिपा हुआ होता है जिस पर एक जोड़ी शुक (stylet) होते है।लूम बहूखंडीय, विशिष्टीकृत घर्षणध्वनि अंग और श्रवण अंग नहीं होते, अंडे अंडकवच (ootheca) मे होते है। उदा. तिलचटट्टा (कॉकरोच) और मेटिंड

Dictyosome
डिक्टयोसोम
पादप कोशिकाओं में कुंडिकाओं का वह चट्टा जो संबद्ध आशयों से मिलकर गॉल्जी संमिश्र बनाता है।

Diencephalon
अग्रमस्तिष्कपश्च
कशेरुकियों में अग्रमस्तिष्क का पिचला भाग, जिसके पृष्ठतल पर पिनियल अंग और अधर तल पर पीयूष अंग स्थित होते हैं। यह प्रमस्तिष्क गोलार्ध तथा मध्य मस्तिष्क को जोड़ता है।

Differential staining
विभेदी अभिरंजन
प्रक्रिया जिसमें सूक्ष्म जीवों और कोशिकाओं में भेद दर्शाने के लिये रंजक विलयों अथवा अभिरंजन अभिकर्मकों का क्रमबद्ध प्रयोग किया जाता है।

Differentiation
विभेदन
परिवर्धन के दौरान समान लगने वाली कोशिकाओं या ऊतकों की विशिष्ट संरचनाओं में बदलने की प्रक्रिया, जिसके फलस्वरुप इन परिवर्तित संरचनाओं में रासायनिक और क्रियात्मक विशेषताएं उत्पन्न हो जाती हैं।

Diffuse placenta
विसरित अपरा
अपरा का वह प्रकार जिसमें रसांकुर (villi) जरायु की सतह पर अलग-अलग फैले रहते हैं, जैसे सुअर, घोड़े आदी में।

Diffusion coefficient
विसरण गुणांक
कोशिका झिल्ली के पार सूक्ष्म जैवाणु के विसरण की दर जो प्रति सेकंड प्रभावित क्षेत्र के हिसाब से मापी जाती है।

Diffusion
विसरण
अणुओं और आयनों की वह गति जो उनके उच्चतर सांद्रता वाले क्षेत्र से निम्नतर सांद्रता वाले क्षेत्र की ओर होती है।

Digenetic
द्विपोषी (द्वपरपोषी)
ऐसे जीव या परजीवी (के लिए प्रयुक्त) जो अपना जीवन-चक्र पूरा करने के लिए दो परपोषियों पर आश्रित होते हैं।


logo